10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर : पीपा पुल पर आज से रात में भी चलेंगे वाहन, देखिए पीपा पुल का नजारा

हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बना पीपा पुल से छोटे वाहनों का अब रात में भी परिचालन होगा. वैशाली पुलिस प्रशासन ने यह नयी व्यवस्था शुक्रवार की शाम 7 बजे से शुरू की है. सेतु पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के कारण […]

हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बना पीपा पुल से छोटे वाहनों का अब रात में भी परिचालन होगा. वैशाली पुलिस प्रशासन ने यह नयी व्यवस्था शुक्रवार की शाम 7 बजे से शुरू की है.
सेतु पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लग रहे जाम को देखते हुए वैशाली और पटना जिला के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया. हालांकि पीपा पुल से रात में छोटे वाहन और बाइक चालक सिर्फ हाजीपुर से पटना की ओर जा सकेंगे.
वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए पीपा पुल और एप्रोच सड़क पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए वैशाली पुलिस प्रशासन द्वारा चार स्थानों पर स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पीपा पुल और एप्रोच रोड पर गश्ती के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें