Advertisement
पटना : प्रिंसिपल का औचक निरीक्षण गायब मिले डॉक्टर, शो-कॉज
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगर डॉक्टरों को पता लग जाये कि अधिकारी छुट्टी पर हैं, तो वह भी अपनी ड्यूटी से गायब हो जाते हैं. लेकिन इसका खामियाजा बुधवार को कुछ डॉक्टरों को भुगतना पड़ गया. दरअसल पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता ने सुबह 10 बजे इमरजेंसी से लेकर कई वार्डों […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगर डॉक्टरों को पता लग जाये कि अधिकारी छुट्टी पर हैं, तो वह भी अपनी ड्यूटी से गायब हो जाते हैं. लेकिन इसका खामियाजा बुधवार को कुछ डॉक्टरों को भुगतना पड़ गया. दरअसल पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता ने सुबह 10 बजे इमरजेंसी से लेकर कई वार्डों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ वार्डों के डॉक्टर गायब मिले.
मरीजों से मिल रही शिकायत के बाद प्रिंसिपल सबसे पहले नेफ्रोलॉजी विभाग पहुंचे, जहां एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर गायब मिले. प्रिंसिपल ने इसके जिम्मेदार अधिकारी से बात की तो पता चला कि डॉक्टर अभी वार्ड में पहुंचे ही नहीं.
इसके बाद प्रिसिंपल इमरजेंसी वार्ड के हड्डी विभाग पहुंचे जहां सर्जरी के ऑन ड्यूटी डॉक्टर भी गायब मिले. इस पर प्रिंसिपल डॉ गुप्ता ने तुरंत हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष से डॉक्टर के बारे में पूछा और ड्यूटी पर नहीं आने के बारे में पता चला, तो उन्हें स्पष्टीकरण भेजने को कहा. प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि बुधवार को वे छुट्टी पर थे, छुट्टी में इमरजेंसी वार्ड का क्या नजारा रहता है और मरीजों का कैसे इलाज होता है इसका जायजा लेने के लिए उन्होंने निरीक्षण किया. प्रिंसिपल ने बताया कि किडनी डायलिसिस विभाग में जो कमियां मिलीं, उन्हें भी बहुत जल्द दूर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement