Advertisement
दो नये टूरिस्ट सर्किट विकसित करेगा भारत पर्यटन निगम
पटना : भारत पर्यटन विकास निगम बिहार में दो नये टूरिस्ट सर्किट रूट का विकास करेगा. इनमें एक टूरिस्ट सर्किट मोतिहारी से बेतिया-रक्सौल-बाल्मिकीनगर होते हुए सुगौली तक जबकि दूसरा पटना से अरवल होते हुए जहानाबाद तक होगा. इन सर्किट में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को रूरल, इको व वाइल्डलाइफ सर्किट के तहत विकसित कर पहचान […]
पटना : भारत पर्यटन विकास निगम बिहार में दो नये टूरिस्ट सर्किट रूट का विकास करेगा. इनमें एक टूरिस्ट सर्किट मोतिहारी से बेतिया-रक्सौल-बाल्मिकीनगर होते हुए सुगौली तक जबकि दूसरा पटना से अरवल होते हुए जहानाबाद तक होगा. इन सर्किट में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को रूरल, इको व वाइल्डलाइफ सर्किट के तहत विकसित कर पहचान दिलायी जायेगी.
मंगलवार को भारत पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों ने सचिवालय कक्ष में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के समक्ष इन सर्किटों के विकास से संबंधित चलाये जाने वाले कार्यों का प्रजेंटेशन दिया. इस मौके पर विभागीय सचिव पंकज कुमार के साथ ही भारत पर्यटन के रवि पंडित, एमएन बाशा व अभिषेक मोहन मौजूद रहे.
अरेराज शिवमंदिर से लेकर भितिहरवा आश्रम को मिलेगी पहचान : मोतिहारी-सुगौली के पहले रूट में अरेराज शिवमंदिर व भितिहरवा आश्रम से लेकर करीब साढ़े तीन दर्जन स्थलों को शामिल किया गया है, जिनको अलग पहचान दिलायी जायेगी. इनमें सोमेश्वर महादेव, केसरिया बौद्ध स्तूप, सातो माई, बाल्मिकी नगर वन एवं बांध, लौरिया नंदनगढ़,
भिखराना ठोरी, वाल्मिकी आश्रम, मनोकामना माई मंदिर भी शामिल हैं. पर्यटन मंत्री ने स्थलों से संबंधित विकास की कार्ययोजना बनाने
से पहले भारत पर्यटन केअधिकारियों को डुप्लीकेसी से बचने की सलाह दी.
मनेर दरगाह व बराबर पहाड़ी को मिलेगा फायदा
पटना-अरवल-जहानाबाद के दूसरे टूरिस्ट सर्किट में मनेरशरीफ व बराबर पहाड़ी (बाबा सिद्धनाथ मंदिर) से लेकर कई महत्वपूर्ण स्थलों के नाम हैं. इनमें पुराना विष्णु मंदिर, उलार सूर्य मंदिर, अरवल सूर्य मंदिर, च्यवनऋषि मीराबिगहा, देव, ओंगराई, मखदूम बीबी का मजार, कुर्कीहार, भीम बांध, तपोवन आदि स्थल शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश योजना के अंतर्गत इन स्थलों पर आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जायेगा, ताकि पर्यटकों की संख्या बढ़ सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement