10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मानव कतार पर बोले कुशवाहा, अपेक्षा से ज्यादा मिला समर्थन

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण विषय है. इसकी गंभीरता को समझते हुए पार्टी द्वारा आयोजित अभियान को लोगों का अपेक्षा से ज्यादा समर्थन मिला. उन्होंने इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बताया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में सभी समुदाय के लोगों के अलावा सभी राजनीतिक दलों के […]

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण विषय है. इसकी गंभीरता को समझते हुए पार्टी द्वारा आयोजित अभियान को लोगों का अपेक्षा से ज्यादा समर्थन मिला.
उन्होंने इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बताया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में सभी समुदाय के लोगों के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने इसका समर्थन किया. इसके लिए उन्होंने आभार जताया. उन्होंने कहा कि अभियान में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन, खास दलों के नेता विशेष ने इसमें शामिल होने से परहेज किया.
उन्होंने राजद नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी के शामिल होने को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. ज्ञात हो कि बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानव शृंखला में उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए थे. मानव कतार में विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, राजेश यादव, माधव आनंद, ई अभिषेक झा, आशुतोष झा आदि शामिल हुए. पार्टी के बड़े नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में इसका नेतृत्व किया.
दावा
ग्रामीण इलाके में सभी समुदाय के लोगों के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेता भी मानव कतार में हुए शामिल
सरकार पर दिख रहा असर
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा को लेकर आयोजित इस अभियान का असर सरकार पर दिख रहा है. ऐसी चर्चा है कि प्राइवेट स्कूलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार विधानसभा में रेगुलेशन बिल ला सकती है. स्कूलों में मिड डे मिल से शिक्षकों को अलग रख कर किसी एजेंसी से काम कराने को लेकर यहां के अधिकारी दूसरे राज्याें का अध्ययन कर रहे हैं.
इससे लगता है कि अभियान का असर है. आगे के अभियान को लेकर कहा कि पार्टी के पदाधिकरियों से विचार विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार कानून शत-प्रतिशत लागू हो तो स्कूली शिक्षा के स्तर में काफी सुधार होगा. इसको लेकर लोगों को जागरूक करना होगा.
इधर, शिक्षा सुधार मानव कतार में सभी सदस्य ‘हमारी तो बस यही इच्छा, सबको मिले अच्छी शिक्षा का बैनर लिए हुए थे. युवा रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता ई अभिषेक झा के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष रवि उज्ज्वल के नेतृत्व में पटना कॉलेज के सामने लगी कतार में राकेश यादव, संजय कुशवाहा, परमेश्वर यादव, उमेश श्रीवास्तव शामिल हुए. राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि कार्यक्रम की सूचना राज्यस्तर पर मुख्य सचिव ने जिलों में डीएम को दी थी. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि रालोसपा ने गंभीर सवाल उठाए हैं. राजद इस सवाल के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें