Advertisement
बिहार : तेजस्वी की यात्रा पर इतनी हाय-तौबा क्यों : शिवानंद
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सत्तापक्ष पर पलटवार करते हुए पूछा है कि तेजस्वी की यात्रा पर इतनी हाय-तौबा क्यों? नीतीश कुमार की नज़रों में तेजस्वी अबोध और अज्ञानी हैं. अज्ञानी इतने कि जिन शब्दों को वे ट्वीट करते हैं उसका अर्थ भी नहीं समझते हैं. सुशील कुमार मोदी का मानना […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सत्तापक्ष पर पलटवार करते हुए पूछा है कि तेजस्वी की यात्रा पर इतनी हाय-तौबा क्यों? नीतीश कुमार की नज़रों में तेजस्वी अबोध और अज्ञानी हैं. अज्ञानी इतने कि जिन शब्दों को वे ट्वीट करते हैं उसका अर्थ भी नहीं समझते हैं.
सुशील कुमार मोदी का मानना है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गये लालू प्रसाद को जनता ख़ारिज कर चुकी है. अगर सचमुच ऐसा है तो तेजस्वी की यात्रा पर इतना हो-हल्ला क्यों मचाया जा रहा है. दरअसल तेजस्वी की यात्रा पर शोर घबड़ाए और डरे हुए लोगों का शोर है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी राजनीति के नौ सिखुआ नहीं हैं. दोनों लालू प्रसाद की ताकत को जानते हैं. उनको यह भी पता है कि लालू जी के जन आधार ने तेजस्वी को भविष्य के नेता के रूप में कबूल कर लिया है.
सुशील मोदी थोड़ा कम लेकिन नीतीश कुमार बखूबी समझते हैं कि जेल में बंद लालू प्रसाद, बाहर वाले लालू से ज्यादा भारी है. अगड़ों के खेल को पिछड़े और दलित सदियों से देख रहे हैं. चोरी सब कर रहे हैं लेकिन धराते हैं पिछड़े और दलित ही. जेलों की आबादी को ही देख लीजिए.यही लोग भरे पड़े हैं. आज इन पिछड़ों और दलितों की तरफदारी करने वाली प्रतिपक्ष की आवाज को दबाने को लेकर भारी दबाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement