Advertisement
शुकराना समारोह में बेहतर काम करने वाले 68 अधिकारियों और जवानों का सम्मान
गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक ने दिया प्रशस्ति पत्र पटना : शुकराना समारोह को सफल बनाने में होमगार्ड और अग्निशमन से जुड़े अधिकारियों और जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इसके लिये गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पीएन राय ने 68 अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित […]
गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक ने दिया प्रशस्ति पत्र
पटना : शुकराना समारोह को सफल बनाने में होमगार्ड और अग्निशमन से जुड़े अधिकारियों और जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इसके लिये गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पीएन राय ने 68 अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
सम्मानित होने वालों में होम गार्ड के कमांडेंट शेखर कुमार सहित इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जवान आदि शामिल हैं. पटना सहित छह जिलों से आये जिला समादेष्टा कार्यक्रम में शामिल हुए.
रविवार को पटना कमिश्नरी कार्यालय के सभागार में दोपहर 12:30 बजे सम्मान समारोह की शुरुआत हुई. गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पीएन राय ने बताया कि पिछले साल 22, 23, 24 और 25 दिसंबर को हुए शुकराना समारोह में होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के स्टाफ ने अपनी सेवायें दी थीं. इनकी सतर्कता से कई घटनाओं को रोकने में मदद मिली थी. चूंकि टेंट सिटी में सबसे ज्यादा काम कपड़े का था. इसलिये यहां चुनौतियां ज्यादा थीं. सतर्कता के कारण कोई हादसा नहीं हुआ. पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक निपटा.
भविष्य में भी होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के जवान इसी तरह सेवायें देते रहेंगे. समस्तीपुर, बेतिया, भोजपुर, दरभंगा, पटना, वैशाली के जिला समादेष्टाओं के साथ ही विभागीय जवान व अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी. डीआईजी रत्नमणि संजय, अमन कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement