Advertisement
बिहार दिवस में होगा चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष का समापन
22-24 मार्च को होगा बिहार दिवस का आयोजन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन मानव शृंखला में बेहतर काम करने वाले 76 लोग होंगे सम्मानित पटना : करीब एक साल से चल रहे चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष का समापन बिहार दिवस में हो जायेगा. राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है. पहले अप्रैल में चंपारण में […]
22-24 मार्च को होगा बिहार दिवस का आयोजन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
मानव शृंखला में बेहतर काम करने वाले 76 लोग होंगे सम्मानित
पटना : करीब एक साल से चल रहे चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष का समापन बिहार दिवस में हो जायेगा. राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है. पहले अप्रैल में चंपारण में समापन समारोह का आयोजन किया जाना था लेकिन सरकार ने बिहार दिवस में ही इसके समापन समारोह का निर्णय लिया है.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में महात्मा गांधी के साथ-साथ बाल विवाह व दहेज मिटाने की थीम पर बिहार दिवस का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च को किया जायेगा. 22 मार्च को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज मिटाने के लिए बनी ऐतिहासिक मानव शृंखला में अच्छा काम करने वाले हर जिले से दो-दो लोगों को (कुल 76 लोगों) मुख्यमंत्री सम्मानित भी करेंगे.
समारोह गांधीजी की विचारधारा पर होगा आधारित
बिहार दिवस में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के होने वाला समापन समारोह महात्मा गांधी की विचारधारा और उनकी ओर से दिये गये संदेशों पर आधारित होगा. विभिन्न विभागों की ओर से पटना के गांधी मैदान में लगने वाले स्टॉल में स्वच्छता, अहिंसा, दहेज-बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के साथ-साथ शिक्षा, गांधी के शासन को भी दर्शाया जायेगा. बिहार दिवस के दौरान ही पटना में बापू पर व्याख्यानमाला का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश भर से गांधीवादियों के साथ-साथ अन्य लोगों को बुलाया जा सकता है.
इसके साथ-साथ समापन समारोह में स्कूलों में चल रहे गांधी कथा वाचन और गांव-गांव में चल रहे बापू आपके द्वारा कार्यक्रम का भी समापन होगा. गांधी कथा वाचन में जिला स्तर पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता चल रही है. इसमें सफल छात्रों का प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता होगी और इसमें विजयी छात्रों का बिहार दिवस के दौरान राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी.
इसमें विजयी छात्र-छात्राओं को बिहार दिवस के समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा. वहीं, कला जत्था की टीम का भी प्रदर्शन करेगी.
राष्ट्रीय विमर्श के साथ शुरू हुआ था कार्यक्रम
1917 में महात्मा गांधी की ओर से किये गये चंपारण सत्याग्रह के 100 साल होने पर 10-11 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय विमर्श के साथ चंपारण शताब्दी समारोह की शुरुआत की गयी थी. इसमें महात्मा गांधी के परिजनों के साथ-साथ गांधीवादियों को बुलाया गया था. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर व चंपारण में भी कार्यक्रम हुए थे.
वहीं, 17 अप्रैल को पटना में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें देश भर के स्वतंत्रता सेनानियों को बिहार सरकार ने सम्मानित किया था और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसमें शामिल हुए थे. वहीं, अक्तूबर महीने में स्कूलों में गांधी कथा वाचन की शुरुआत की गयी थी और साक्षरता कर्मी बापू आपके द्वार में महात्मा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर घर में दस्तक दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement