रौनक हत्याकांड. नार्को टेस्ट को कल कोर्ट में आवेदन
Advertisement
पांच आरोपितों का फिंगर प्रिंट लिया, नमूनों से होगा मिलान
रौनक हत्याकांड. नार्को टेस्ट को कल कोर्ट में आवेदन पूर्व विधायक के बेटा समेत तीन का होगा नार्को टेस्ट पटना : नौवीं के छात्र रौनक के अपहरण व हत्या मामले में जांच जारी है. घटना के मुख्य आरोपित विक्रांत उर्फ विक्की के बार-बार बयान बदलने और शक के दायरे में शामिल अन्य लोगों की भूमिका […]
पूर्व विधायक के बेटा समेत तीन का होगा नार्को टेस्ट
पटना : नौवीं के छात्र रौनक के अपहरण व हत्या मामले में जांच जारी है. घटना के मुख्य आरोपित विक्रांत उर्फ विक्की के बार-बार बयान बदलने और शक के दायरे में शामिल अन्य लोगों की भूमिका जानने के लिए पुलिस नार्को टेस्ट का सहारा लेने की तैयारी में है. पुलिस ने पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान के बेटे परशुराम, कांट्रेक्टर जयराम और मोहम्मद तहसीन उर्फ बिट्टू का पहले चरण में नार्को टेस्ट कराने का फैसला लिया है. इसके लिए पुलिस 29 जनवरी को आवेदन देकर नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट से अनुमति मांगेगी. वहीं विक्रांत उर्फ विक्की, परशुराम, जयराम, तहसीन उर्फ विट्टू, रौनक के पिता सुधीर कुमार के साथ काम करने वाले दिलीप कुमार के भाई प्रदीप कुमार का फिंगर प्रिंट लिया है.
जनाक्रोश के बाद पुलिस कार्रवाई में आयी तेजी : शुरुआती जांच से नाराज रौनक के परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा झेलने के बाद अब पुलिस की कार्रवाई में तेजी आयी है. पुलिस जांच आरोपों और तथ्यों को खंगाल रही है. वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. जिन लोगों पर पुलिस को शुरुआत में शक नहीं था, उनका अब फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है. शनिवार को पांच लोगों का फिंगर प्रिंट लिया गया. इसमें परशुराम, जयराम, बिट्टू, विक्की समेत पांच लोग शामिल हैं. बता दें कि घटना स्थल से एफएसएल ने जांच नमूना उठाया था. अब सबका मिलान इनके फिंगर प्रिंट से कराया जायेगा.
गौरतलब है कि पुलिस ने
बिना गहराई से जांच कराए ही यह
बयान दिया था कि रौनक की हत्या
अकेले विक्की ने ही किया था जबकि उसके घरवाले यह आरोप लगा रहे थे कि हत्या में पुलिस अन्य आरोपितों
को छोड़ रही है. परिजन जब
सीएम के पास पहुंचे तो दोबारा नये सिरे से जांच शुरू की गयी. जांच की माॅनीटरिंग आईजी व डीआईजी कर रहे हैं.
विक्की को भेजा जेल
रिमांड पर लिये गये मुख्य आरोपित विक्रांत उर्फ विक्की के रिमांड की अवधि पूरी हो गयी है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने विक्की के चाचा अमित कुमार उर्फ आशीष को भी जेल भेज दिया है. पुलिस ने सबसे दो दिनों तक लगातार पूछताछ किया है. कुछ जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है जिसपर वह काम कर रही है.
परशुराम व जयराम के खिलाफ नहीं मिले सबूत
पुलिस के अब तक के अनुसंधान के मुताबिक रौनक के अपहरण व हत्या के दिन परशुराम सेंट्रल बैंक की राजीव नगर शाखा में गया था. बैंक में जिस कार्य से गया था उसका दस्तावेज भी पुलिस को मिल गया है. सीसीटीवी फुटेज में वह राजीव नगर जाते हुए देखा गया है. पुलिस का कहना है कि अब तक उसके शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन जांच की जा रही है. सुधीर के साथ काम करने वाले कांट्रेक्टर जयराम के पक्ष में भी पांच लाेगों ने गवाही दी है. गवाहों का कहना है कि जिस दिन घटना हुई है उस दिन कांट्रेक्टर जयराम किसी कार्यक्रम में बांस-बल्ली लगवा रहे थे. वहीं अंकित द्वारा धमकी देकर कॉल करने का एक मामला सामने आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement