9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी सत्र की वीडियोग्राफी करा कर किसानों को देंगे प्रशिक्षण : प्रेम कुमार

वेटनरी कॉलेज में लाइवली हुड व खाद्य सुरक्षा पर राष्ट्र स्तरीय सेमिनार पटना : आज देश भर के डॉक्टर और शोधार्थी तकनीकी सत्र में किसानों की आय बेहतर करने पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. इसकी वीडियोग्राफी करा कर संरक्षित रखिये. राज्य सरकार इसके जरिये किसानों को प्रशिक्षण देगी. गांव के किसानों को पंचायत और प्रखंड […]

वेटनरी कॉलेज में लाइवली हुड व खाद्य सुरक्षा पर राष्ट्र स्तरीय सेमिनार

पटना : आज देश भर के डॉक्टर और शोधार्थी तकनीकी सत्र में किसानों की आय बेहतर करने पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. इसकी वीडियोग्राफी करा कर संरक्षित रखिये. राज्य सरकार इसके जरिये किसानों को प्रशिक्षण देगी. गांव के किसानों को पंचायत और प्रखंड स्तर पर नयी तकनीकों के संबंध में किये जा रहे अध्ययन से रूबरू कराया जायेगा. यह सच है कि किसानों को उत्पादकता का मूल्य नहीं मिलता है. ऐसे में हमें उनकी आय बढ़ाने के लिए सोचना पड़ेगा. ये बातें कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने वेटनरी कॉलेज में लाइवलीहुड और खाद्य सुरक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यहां आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की जो भी अनुशंसा होगी वे अपने विभाग में लागू करायेंगे. पूसा के वाइस चांसलर डॉ आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में वेटनरी डॉक्टरों की कमी है. कंपाउंडर की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई. जहां संस्थान के स्मारिका और कैलेंडर का भी विमाेचन किया गया. इस अवसर पर डॉ पीएस पांडे ने कहा कि बिहार में जोनल वाइब्रेशन ज्यादा हैं. इस कारण हमारी सप्लाई और डिमांड में बड़ा गैप है, इसका अध्ययन जरूरी है. कृषि को वैल्यू एड करना ही होगा. खाद्य सुरक्षा का कार्यक्रम भी आवश्यक है. इस मौके पर डॉ गोपाल त्रिवेदी ने कॉलेज के बारे में जानकारी दी और किसानों के बीच जाने की सलाह भी दी. सम्मेलन के आयोजन में डॉ एस सामंतारे, बीएयू के डॉ आरके सोहाने, डॉ चंद्रमणी, डॉ सरोज कुमार, डॉ कौशल कुमार, डॉ राजेश कुमार और डॉ राकेश कुमार की प्रमुख भूमिका रही. सम्मेलन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें