पुनपुन के महादलित टोला जाहिदपुर में आयोजित समारोह को सीएम ने किया संबोधित
Advertisement
पटना के विकास में पुनपुन भी है शामिल: मुख्यमंत्री
पुनपुन के महादलित टोला जाहिदपुर में आयोजित समारोह को सीएम ने किया संबोधित पटना/मसौढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणतंत्र दिवस के मौके पर महादलित टोला जाहिदपुर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब वह मंत्री थे तो पटना, पुनपुन, मसौढ़ी, गया के एनएच के […]
पटना/मसौढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणतंत्र दिवस के मौके पर महादलित टोला जाहिदपुर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब वह मंत्री थे तो पटना, पुनपुन, मसौढ़ी, गया के एनएच के लिए यही रुट निर्धारित किया था. अब यह फोर लेन बनने वाला है. विस्तारित पटना के नक्शे में पुनपुन को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनपुन का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. पुनपुन घाट को और बेहतर बनाया जा रहा है. नदी किनारे छठ घाट का निर्माण की योजना बनकर तैयार है,
जिस पर लगभग दो करोड़ 46 लाख खर्च होंगे. छठ एवं पितृपक्ष के कार्यक्रम में सहूलियत होगी. लक्ष्मण झूला के बनाये जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसकी जगह पर केबुल सस्पेंशन ब्रिज बनाया जायेगा, जिसमें साढ़े दस मीटर का बीट होगा और इसमें 35 करोड़ 20 लाख की लागत आयेगी. देखने में यह झूले की तरह ही लगेगा. इसे पुनपुन लक्ष्मण झूला नाम भी दे सकते हैं. पटना जंक्शन के पास इस तरह का एलिवेटेड पुल का निर्माण हाल ही में किया गया है, इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होने लगी है. पुनपुन नदी में कटाव यहां की बड़ी समस्या है.जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है, इसमें जितना आगे निर्माण कार्य होगा, उसमें बोल्डर पिचिंग होगा,
जिससे कि घाट के कटाव की समस्या दूर हो जाये. कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, दलित टोला में ध्वजारोहण करने वाले बुजुर्ग दीनदयाल दास, विधायक श्याम रजक, पटना जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंजू देवी, प्रखंड प्रमुख श्रीमती गुड़िया देवी, मुखिया सतगुरु प्रसाद ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण मांझी, पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि प्रसाद, वार्ड नंबर 7 के सदस्य मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक जीतेंद्र सिंह गंगवार, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement