Advertisement
गुड्डू सिंह की हत्या मनोज के चार गुर्गों ने की थी
मुख्य शूटर होठकटवा समेत चार गिरफ्तार पटना : गुड्डू सिंह हत्याकांड को अंजाम देने वाले मनोज सिंह के चार गुर्गों को नौबतपुर और बिहटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गये अपराधियों ने कबूल किया है कि गुड्डू सिंह को बाढ़ कोर्ट परिसर में घुसकर 8 सितंबर 2017 को […]
मुख्य शूटर होठकटवा समेत चार गिरफ्तार
पटना : गुड्डू सिंह हत्याकांड को अंजाम देने वाले मनोज सिंह के चार गुर्गों को नौबतपुर और बिहटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गये अपराधियों ने कबूल किया है कि गुड्डू सिंह को बाढ़ कोर्ट परिसर में घुसकर 8 सितंबर 2017 को विद्या नंद उर्फ होठ कोटवा ने ही गोली मारी थी. इसमें धनेष सिंह, राहुल सिंह और बिट्टू उर्फ शनि ने उसका सहयोग किया था.
पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है. इनके पास से 3 देशी कट्टा और 7 गोली पुलिस ने बरामद किया. वहीं सोनू सिंह और मनोज की तलाश की जा रही है. पूछताछ में होंठ कटवा ने यह भी बताया कि वो बाइक से वह अपने साथी बिट्टू के साथ कोर्ट में आया था. मोनू भी उसके साथ कोर्ट के अंदर गया था और वारदात के दौरान मौजूद था.
हत्या के बाद फरार होने के दौरान मोनू ने बाहर में दहशत फैलाने के लिए एक फायरिंग की थी. इसके बाद वो बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से भाग निकला था. उस गाड़ी में एके-47 भी रखा था. ये हथियार मोनू सिंह के पास काफी पहले से है. होंठ कटवा के अनुसार उसके पिता आईटीबीपी के जवान हैं और वर्तमान में झारखंड के जामताड़ा में पोस्टेड हैं. शातिर अपराधी मोनू और सोनू ने बाकायदा गुड्डू की हत्या के लिए साजिश रचा था. इसके लिए मोनू ने नौबतपुर के रहने वाले शूटर मनोज सिंह से संपर्क किया था. गुड्डू की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी मनोज को मोनू ने दी थी.
मनोज नये लड़कों को घर बुलाकर पिस्टल से कराता है फायरिंग, फोटाे बनाकर करता है ब्लैकमेल : मनोज शूटर होने के साथ-साथ काफी शातिर है. वह अपने गुर्गों के जरिये नये लड़कों को घर बुलाता है. उन्हें खिलाता-पिलाता है और फिर पिस्टल से फायरिंग करने के लिए करता है. हथियार के शौक में जब लोग फायरिंग करते हैं तो वह मोबाइल से फोटाे बना लेता है. इसके बाद उन लड़कों को ब्लैक मेल करके रंगदारी के लिए उन्हें इस्तेमाल करता है. उन्हीं से गोली चलवाता हैै.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement