Advertisement
बिहार : राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे : तेजस्वी
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था व दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले में बिहार सरकार की विफलता की चर्चा की. उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. पत्रकारों से […]
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था व दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले में बिहार सरकार की विफलता की चर्चा की. उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने चारा घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को फंसाने के लिए नीतीश कुमार व भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला में सरकारी खजाने से 1800 करोड़ रुपए निकाले गये. इसमें सीबीआई क्यों नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को आरोपी बनाती है. सृजन घोटाला इनके कार्यकाल के दौरान हुआ. ज्ञापन में कहा गया कि दलितों पर अत्याचार बढ़ा है. समीक्षा यात्रा के दौरान विकास की बात उठानेवाले पर लाठियां बरसाई जाती हैं. लूट, हत्या आदि में बढ़ोतरी हुई है.
बीजेपी लोकसभा चुनाव के साथ बिहार में विधानसभा का चुनाव कराने की प्लानिंग कर रही है. इस के चलते आरएसएस के लोग बिहार आ रहे हैं. मोहन भागवत बिहार में घूम रहे हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में मंगनीलाल मंडल, शिवानंद तिवारी, शिवचंद्र राम व शक्ति सिंह यादव शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement