Advertisement
22 स्टेशनों पर बनेंगे पुलिस पोस्ट
सात स्टेशनों पर पुलिस पोस्ट भवन के लिए राशि भी जारी पटना : राज्य से गुजरने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए 22 रेलवे स्टेशनों पर पुलिस पोस्ट (पीपी) बनाये जायेंगे. साथ ही छह स्टेशनों पर पहले से मौजूद थाना भवनों को नया बनाया जायेगा. जिन 22 स्टेशनों […]
सात स्टेशनों पर पुलिस पोस्ट भवन के लिए राशि भी जारी
पटना : राज्य से गुजरने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए 22 रेलवे स्टेशनों पर पुलिस पोस्ट (पीपी) बनाये जायेंगे. साथ ही छह स्टेशनों पर पहले से मौजूद थाना भवनों को नया बनाया जायेगा. जिन 22 स्टेशनों पर नये पीपी बनाये जा रहे हैं, उनका चयन सुरक्षा और हाल में हुई ट्रेन डकैती या सुरक्षा से जुड़ी समस्या को लेकर किया गया है.
हाल में रेल एडीजी के स्तर पर रेलवे की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें इन स्टेशनों पर नये पीपी बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गयी. इसके अलावा छह ऐसे महत्वपूर्ण स्टेशनों का चयन किया गया है, जो सुरक्षा लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होते हुए भी इनके थाना भवनों की हालत काफी लचर है. इन थाना भवनों का निर्माण कार्य नये सिरे से करवाया जायेगा.
इनमें पटना सिटी, गुलजारबाग, राजेंद्र नगर टर्मिनल, गया और बख्तियारपुर शामिल हैं. जिन स्टेशनों पर नये पीपी भवन बनाने और पुराने भवनों का निर्माण होना है, उनमें सात स्थानों के लिए राशि भी जारी हो गयी है. इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा. जिनके लिए राशि जारी हुई है, उनमें हथिदह, पटना सिटी, बख्तियारपुर, डेहरी, नवीनगर, तारेगना और राजगीर शामिल हैं.
हथिदह, बाढ़, तारेगना, बख्तियारपुर, बिहटा,
सदिसोपुर, फतुहा, खुसरूपुर व बंकाघाट(पटना),
भभुआ रोड (कैमूर), डेहरी, बिक्रमगंज व गढ़नोखा (रोहतास), पीरो, रघुनाथपुर व बिहिया (भोजपुर),राजगीर व हिलसा (नालंदा), पहाड़पुर (गया) रफीगंज, नवीनगर व अनुग्रह नारायण रोड (औरंगाबाद)इन स्टेशनों पर पुलिस पोस्ट के लिए राशि भी जारी : हथिदह, पटना सिटी, बख्तियारपुर, डेहरी, नवीनगर, तारेगना और राजगीर
रेलवे स्टेशनों व रुटों में सुरक्षा को लेकर लगातार क्षेत्रवार समीक्षा की जा रही है. जहां-जहां पुलिस पोस्ट समेत अन्य संसाधनों की जरूरत है, वहां इनके निर्माण की योजना तैयार करके रणनीति तैयार की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तमाम बंदोबस्त किये जा रहे हैं.
पटना में बनेंगे तीन फुट ओवरब्रिज
पटना में तीन फुट ओवरब्रिज बनेंगे. ये ओवरब्रिज उन स्टेशनों के पास बनाये जा रहे हैं, जहां ट्रैफिक या पैदल लोगों की आवाजाही काफी ज्यादा है. इन स्थानों पर अक्सर ट्रेन की चपेट में आने की दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इनमें गुलजारबाग स्टेशन के पास मुख्य रोड तक, भूतनाथ रोड के सामने मुख्य सड़क से बहादुरपुर की तरफ और राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास फुट ओवरब्रिज बनना प्रस्तावित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement