Advertisement
मैट्रिक परीक्षा के केंद्र घटे, बढ़ गये परीक्षार्थी
समस्तीपुर में सर्वाधिक 74 परीक्षा केंद्र राजधानी समेत राज्य के 10 जिलों में बढ़े परीक्षार्थी पटना : बिहार बोर्ड में इन दिनों मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं. मंगलवार से मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा आरंभ हो रही है, जबकि लिखित परीक्षा 21 फरवरी से आरंभ होगी. बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड […]
समस्तीपुर में सर्वाधिक 74 परीक्षा केंद्र
राजधानी समेत राज्य के 10 जिलों में बढ़े परीक्षार्थी
पटना : बिहार बोर्ड में इन दिनों मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं. मंगलवार से मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा आरंभ हो रही है, जबकि लिखित परीक्षा 21 फरवरी से आरंभ होगी. बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड भी उपलब्ध कराने के साथ ही केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है.
इस बार मैट्रिक परीक्षा के लिए राजधानी समेत राज्य भर में 1425 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है. पिछले वर्ष 1532 यानी 107 अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसी तरह इस बार समस्तीपुर जिला में सर्वाधिक 75 व पटना में 74 परीक्षा केंद्र होंगे. दूसरी ओर परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 5 हजार 748 अधिक विद्यार्थियों (परीक्षार्थी) ने परीक्षा फार्म भरा है. पिछले वर्ष यह संख्या जहां 17 लाख 57 हजार 423 थी, वहीं इस वर्ष 17 लाख 63 हजार 171 हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement