10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रथा उच्च वर्ग से आम लोगों में आ गयी : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पूरे राज्य में दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए मानव शृंखला बनायी गयी. यह मानव शृंखला 13, 660 किलोमीटर लंबी बनायी गयी अौर इसको लेकर पटना में मुख्य समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पूरे राज्य में दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए मानव शृंखला बनायी गयी. यह मानव शृंखला 13, 660 किलोमीटर लंबी बनायी गयी अौर इसको लेकर पटना में मुख्य समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ यह आयोजन हमने अपने संकल्प को प्रकट करने के लिए किया है. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा उच्च वर्ग के लोगों में थी जो आम लोगों में आ गयी. उन्होंने बाल विवाह को भी समाज के लिए नुकसानदेह बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ कानून है फिर भी यह प्रचलन में और इसको लेकर समाज में जागरूकता लाना अावश्यक है.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अक्तूबर 2017 बाल विवाह अौर दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि हमारा यह कैंपन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमारा उद्देश्य यह है कि लोगों के संकल्प का सार्वजनिक प्रकटीकरण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों ने शराबबंदी के खिलाफ ऐसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहाको लोग ऐसे आयोजनकेमाध्यम से अपनीभावना प्रकट कर रहे हैं. उन्होंनेकहाकि इसकेप्रभाव का आकलन करना होगा. नीतीश कुमार ने इस दौरान अपने शराबबंदी अभियान का फिर उल्लेख किया और कहा कि इससे शहर में जरूरी चीजोंकीबिक्री बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी को मजबूती से लागू करने के प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें