दनियावां : प्रखंड के सलारपुर पंचायत के पांच किलोमीटर लंबी वर्षों से जर्जर जमींदारी बांध का मरम्मत और निर्माण कार्य सिंचाई विभाग के द्वारा शनिवार को शुरू किया गया. इसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया मनीष कुमार ने किया. पिछले साल इसी जमींदारी बांध के टूटने से पिरबढ़ौना और सलारपुर के हजारों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी थी.
दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30 के शंकर स्थान से पिरबढ़ौना- सलालरपुर और निमी एरई मुस्तफापुर के खंधा तक पांच किमी लंबी इस बांध की मरम्मत और निर्माण कार्य पांच करोड़ के लागत से की जा रही है.इस कार्य के शुरू होने से किसानो में हर्ष व्याप्त है. मौके पर मुखिया मनीष कुमार, सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रेम कुमार, जेई राजीव कुमार, अशोक यादव आदि मौजूद थे.