Advertisement
महावीर कैंसर संस्थान के स्वीपर को मारा चाकू
फुलवारीशरीफ : अपराधियों ने गुरुवार की देर रात महावीर कैंसर संस्थान परिसर में स्वीपर को चाकू मार कर घायल कर दिया. चितांजनक हालत में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस अब तक जख्मी का बयान दर्ज नहीं कर पायी है. जानकारी के अनुसार महावीर कैंसर संस्थान के एनिमल हाउस में कार्यरत स्वीपर भीम पासवान […]
फुलवारीशरीफ : अपराधियों ने गुरुवार की देर रात महावीर कैंसर संस्थान परिसर में स्वीपर को चाकू मार कर घायल कर दिया. चितांजनक हालत में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस अब तक जख्मी का बयान दर्ज नहीं कर पायी है.
जानकारी के अनुसार महावीर कैंसर संस्थान के एनिमल हाउस में कार्यरत स्वीपर भीम पासवान (22) पर अपराधियों ने चाकू से कई वार किये. इससे वह जमीन पर गिर गया. घटना के बाद महावीर कैंसर संस्थान में अफरा-तफरी मच गयी. जख्मी का महावीर कैंसर संस्थान में प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच भेज दिया गया. जख्मी के परिजनों ने बताया कि साफ-सफाई करके वह चाबी देने जा रहा था तभी अपराधियों ने चाकू से कई वार किये.
इस बाबत महावीर कैंसर संस्थान के अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह ने बताया कि युवक को मुख्य कार्यालय से लगे निर्माणाधीन भवन में चाकू से मारा गया है. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. अब तक युवक और न ही उसके परिजन का कोई आवेदन आया है.आवेदन आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement