Advertisement
बिहार : सुशील मोदी ने कहा, 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में राजद, कांग्रेस भी हों शामिल
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा की राज्य से लेकर बूथ स्तर तक की सभी इकाइयां व कार्यकर्ता दहेज व बाल विवाह के खिलाफ 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेंगे. उन्होंने राजद, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों से भी दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर सामाजिक कुरीतियों […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा की राज्य से लेकर बूथ स्तर तक की सभी इकाइयां व कार्यकर्ता दहेज व बाल विवाह के खिलाफ 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेंगे.
उन्होंने राजद, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों से भी दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की है. मोदी ने कहा कि पिछले साल विपक्ष में रहने के बावजूद शराबबंदी को सफल बनाने और जन जागरूकता के लिए आयोजित मानव शृंखला में भाजपा के राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था. प्रधानमंत्री ने भी शराबबंदी का समर्थन किया था.
लालू प्रसाद शराबबंदी के पक्ष में मानव शृंखला में तो शामिल हुए मगर बाद में प्रधानमंत्री और शराबबंदी का मजाक उड़ाने लगे थे. दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों की बुराइयों और इससे समाज को होने वाले नुकसान का संदेश जन–जन तक पहुंचाने के लिए तमाम बिहारवासी अधिक से अधिक संख्या में मानव शृंखला में शामिल होकर इसे सफल बनाएं. बल्कि पिछले साल के रिकार्ड को भी तोड़ें.
बिहार के समग्र हित में राजद–कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के नेता–कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में शामिल हो कर आम जनता को बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथा को ‘ना’ कहने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जो आर्थिक प्रगति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के खात्मे के लिए भी प्रयास कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement