Advertisement
बिहार : स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते दिखे मास्टर साहब, कार्यालय में ही कर दिया पेशाब
पटना : स्वच्छता अभियान की मुहिम में सरकारी कार्यालय कुछ अधिक ही जागरूक हो गये हैं. ताजा मामला दरभंगा जिले के बेनीपुर अनुमंडल का है, जहां एक शिक्षक को अनुमंडल कार्यालय परिसर में पेशाब करते देखे जाने के बाद स्थानीय बीडीओ ने स्पष्टीकरण भेज कर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक अनुमंडल […]
पटना : स्वच्छता अभियान की मुहिम में सरकारी कार्यालय कुछ अधिक ही जागरूक हो गये हैं. ताजा मामला दरभंगा जिले के बेनीपुर अनुमंडल का है, जहां एक शिक्षक को अनुमंडल कार्यालय परिसर में पेशाब करते देखे जाने के बाद स्थानीय बीडीओ ने स्पष्टीकरण भेज कर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक अनुमंडल स्थित प्राथमिक विद्यालय, पौड़ी के सहायक शिक्षक सज्जन पासवान 13 जनवरी को किसी काम से अनुमंडल कार्यालय गये थे.
अचानक पेशाब महसूस होने पर उन्होंने कार्यालय परिसर में ही मूत्र त्याग कर दिया. इस दौरान उनको देख लिया गया. इसके बाद बेनीपुर के बीडीओ ने शिक्षक को स्पष्टीकरण जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि अनुमंडल कार्यालय जैसे सार्वजनिक स्थल पर आप पेशाब करते पाये गये, जो सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के प्रतिकूल है. स्वच्छता के प्रतिकूल इस आचरण के लिए क्यों न आप पर कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement