Advertisement
बिहार : इंजीनियरिंग कॉलेजों में 130 शिक्षक नियुक्त
पटना : राज्य के 16 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों के लिए खुशखबरी है. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में 130 नये असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती कर दी है. विभाग के निदेशक अतुल सिन्हा ने बताया कि विभागीय मंत्री और प्रधान सचिव का अनुमोदन मिल गया है. सोमवार की देर शाम या […]
पटना : राज्य के 16 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों के लिए खुशखबरी है. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में 130 नये असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती कर दी है.
विभाग के निदेशक अतुल सिन्हा ने बताया कि विभागीय मंत्री और प्रधान सचिव का अनुमोदन मिल गया है. सोमवार की देर शाम या मंगलवार तक इससे संबंधित अधिसूचना प्रकाशित कर दी जायेगी. इन अभ्यर्थियों का चयन बीपीएससी के माध्यम से हुआ था.
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की घोर कमी है. पिछले कई दशकों से शिक्षकों की बहाली नहीं होने से महज छह दर्जन से भी कम शिक्षक बच गये थे. दो-तीन महीने पहले करीब 25 नये शिक्षक नियुक्त कर कॉलेजों को कुछ राहत दी गयी थी, लेकिन अब 130 नये शिक्षक नियुक्त होने से पुराने शिक्षकों को राहत मिलेगी ही और छात्रों को भी फायदा होगा.
50 और शिक्षक जल्द होंगे नियुक्त: इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को बेहतर शिक्षा देने कॉलेजों में छात्रों को कॉलेजों में छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने 407 पदों पर नियुक्ति का अनुरोध किया था.
इनमें से करीब 155 पदों पर बहाली हो चुकी है, जबकि हाल ही में चयनित 50 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी की अनुशंसा का इंतजार है. उनके नियुक्त होते ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की कुल संख्या बढ़ कर 300 के आसपास हो जायेगी. बीपीएससी ने कुछ अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर रखा है, जिन्हें चुना जाना अभी बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement