Advertisement
जनप्रतिनिधियों का रिकॉर्ड तलब, पुलिस मुख्यालय ने मांगी जानकारी
पटना : बिहार पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों का ब्योरा तलब किया गया है. सभी एसपी को इस बाबत पत्र जारी हो चुका है. जिला स्तर पर ब्योरा जुटाने की कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. प्रदेश में तमाम ऐसे जनप्रतिनिधि भी हैं, जिनके ऊपर संगीन मामले चल रहे हैं. कुछ […]
पटना : बिहार पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों का ब्योरा तलब किया गया है. सभी एसपी को इस बाबत पत्र जारी हो चुका है. जिला स्तर पर ब्योरा जुटाने की कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. प्रदेश में तमाम ऐसे जनप्रतिनिधि भी हैं, जिनके ऊपर संगीन मामले चल रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं, जो सामान्य आपराधिक मामलों में आरोपी हैं. कुछ ऐसे हैं, जो फिलहाल किसी पद पर नहीं हों, पर कानूनी पेच में पहले ही फंस चुके हैं.
कुल मिलाकर ऐसे जनप्रतिनिधियों की कमी नहीं हैं, जो बेदाग हों. अधिकतर पर कोई न कोई मामला चल रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने ऐसे जनप्रतिनिधियों की नये सिरे से कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है. इसके लिए सभी जिलों को पत्र लिखकर ब्योरा तलब किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement