7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिक ने जमीन के नाम पर लिया 20 करोड़ लोन, जांच

पटना : आयकर विभाग की टीम रूबन हॉस्पिटल की दोनों इकाईयों में पिछले दो दिनों से सर्वे कर रही है. इस दौरान कई तरह के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी गहन जांच चल रही है. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने की किस-किस स्तर पर गड़बड़ी हुई है. अब तक की जांच में […]

पटना : आयकर विभाग की टीम रूबन हॉस्पिटल की दोनों इकाईयों में पिछले दो दिनों से सर्वे कर रही है. इस दौरान कई तरह के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी गहन जांच चल रही है. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने की किस-किस स्तर पर गड़बड़ी हुई है. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि पाटलिपुत्र स्थित रूबन इमरजेंसी हॉस्पिटल के मालिक ने पटना एम्स से करीब पांच किमी की दूरी पर छह कट्ठा से ज्यादा का प्लॉट खरीदा है. इसका वर्तमान बाजार मूल्य कागज पर करीब पांच करोड़ रुपये दिखाया गया है.

इस जमीन के एवज में हॉस्पिटल ने करीब 20 करोड़ रुपये का लोन एक बैंक से ले लिया है. अब आयकर विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि कागज पर पांच करोड़ रुपये मूल्य दिखा कर जिस जमीन पर लोन लिया गया है, उसे खरीदने का स्रोत सही है या नहीं. जमीन खरीदने के लिये रुपये कहां और कैसे आये, क्या इन रुपये को आयकर विभाग के समक्ष दिखाया गया था. इन तमाम बातों की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि जमीन के खरीद की हकीकत क्या है और इसमें खरीदी गयी राशि कहां से आयी है.

रूबन हॉस्पिटल की जांच में यह बात सामने आयी कि पाटलिपुत्र कॉलोनी में जिस मकान में यह चल रहा है. वह आरपी राय बिल्डर का है, जिसे प्रत्येक महीने 26 लाख से ज्यादा का किराया हॉस्पिटल देता है. जांच में यह भी पता चला कि इस जमीन को आरपी राय बिल्डर ने वर्ष 2008 में करीब एक करोड़ 70 लाख में किसी टंडन नामक व्यक्ति से खरीदा था. वर्ष 2013 में यह जमीन रूबन ने किराये पर ली और तब से इसका रेंट चल रहा है. जमीन मालिक बिल्डर आरबी राय को जितना किराया मिलता है, उसके आधार पर वह आयकर अदा करते हैं या नहीं. इस रेंटल इनकम पर आयकर देते हैं या नहीं. फिलहाल आयकर इस बात को लेकर बिल्डर आरपी राय के तमाम ठिकानों पर भी सर्वे कर रहा है. इसके अलावा बिल्डर के यहां भी टैक्स से जुड़ी गड़बड़ी को लेकर सर्वे किया जा रहा है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि कितने की गड़बड़ी हुई है. बिल्डर आरपी राय का मुख्य कार्यालय मुजफ्फरपुर में भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें