14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ निर्माण की 11 योजनाओं के लिए 167 करोड़ आवंटित

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को कहा है कि राज्य में पथ निर्माण और उससे संबंधित 11 योजनाओं के लिए 167.38 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसमें उत्तर बिहार के मोतिहारी की चार योजनाओं के लिए 77 करोड़ और दरभंगा की दो योजना के लिए सवा 12 करोड़ रुपये […]

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को कहा है कि राज्य में पथ निर्माण और उससे संबंधित 11 योजनाओं के लिए 167.38 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसमें उत्तर बिहार के मोतिहारी की चार योजनाओं के लिए 77 करोड़ और दरभंगा की दो योजना के लिए सवा 12 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है. योजनाओं की कुल स्वीकृत राशि करीब 22 अरब 70 करोड़ रुपये है. योजनाओं का कार्यान्वयन छह से 24 माह के भीतर सुनिश्चित करना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें.
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पथ निर्माण विभाग की विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए कार्य आवंटन का निर्णय किया गया है. योजनाओं और स्वीकृत व आवंटित राशि की विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि पटना के बेली रोड पथ (जवाहर लाल नेहरू पथ) से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पथ के कुल 1.85 किमी पथांश लंबाई में मिट्टी कार्य, पथ परत कार्य, क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य, विविध कार्य, जन सुविधाओं की शिफ्टिंग आकस्मिक कार्य एवं पथ संधारण सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य वर्ष 2017-18 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 1319.95 लाख है. आवंटित कार्य की राशि 10,49,94,219 रुपये है. मूल कार्य को 10 माह में पूरा करना है.
औरंगाबाद जिला के अंतर्गत देव बलसारा भाया करहरा पथ की मरम्मति सहित चौड़ीकरण के लिए वर्ष 2017-18 में स्वीकृति राशि 1344.22 लाख रुपये है. आवंटित कार्य की राशि 10,57,08,993 रुपये है. यहां मूल कार्य को नौ माह में पूरा करना है. इसी प्रकार जहानाबाद में नेहालपुर (राष्ट्रीय उच्च पथ 110) से शकुराबाद–कुर्था पथ की कुल 6.60 किमी की मरम्मति सहित चौड़ीकरण के लिए वर्ष 2017-18 में स्वीकृत राशि एक अरब 70 करोड रुपये है. यहां आवंटित कार्य की राशि 10,87,49,814 रुपये है. इस कार्य को 12 माह में पूरा करना है. उत्तर बिहार की विविध योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि दरभंगा जिला अंतर्गत दिल्ली मोड़ से बाघ मोड़ में एकभिंडा रोड के बीच दो किमी सड़क की 2017-18 में स्वीकृत राशि करीब 108 करोड़ रुपये है. इसके लिए 8,37,91,471 रुपये का आवंटन हुआ है. इसे पूरा करने की समय सीमा छह महीना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें