10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगी इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा

पटना : इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. कमोवेश लगभग सभी विद्यालयों में इसकी तैयारी भी दिखीं. स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक परीक्षा को लेकर लैब से लेकर ग्रुपिंग चार्ट तैयार करनें में व्यस्त रहें. पर इन सब के बावजूद ज्यादातर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा शुक्रवार से होगी. क्योंकि, कई विद्यालयों में फिजिक्स, […]

पटना : इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. कमोवेश लगभग सभी विद्यालयों में इसकी तैयारी भी दिखीं. स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक परीक्षा को लेकर लैब से लेकर ग्रुपिंग चार्ट तैयार करनें में व्यस्त रहें. पर इन सब के बावजूद ज्यादातर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा शुक्रवार से होगी.
क्योंकि, कई विद्यालयों में फिजिक्स, तो कहीं कमेस्ट्री टीचर नहीं हैं. न ही उन विद्यालयों में उन विषयों के भेजे जानेवाले एक्सटर्नल की कोई सूचना उन्हें बुधवार की देर शाम तक मिल पायी थी. इससे ज्यादातर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा गुरुवार से न होकर शुक्रवार से ली जायेगी.
बड़ी चुनौती : एक विद्यालय में दो से तीन स्कूलों का सेंटर बनाया गया है. इसमें करीब हर विद्यालय में 600 से 700 बच्चों की परीक्षा ली जानी है. पर सेंटर में लैब की कैपिसिटी केवल 25 से 30 बच्चों की है. ऐसे में यदि प्रतिदिन 60 बच्चों की भी परीक्षा ली जाये, तब भी 12 से 13 दिनों में परीक्षा लेना संभव नहीं है. इस बीच दो संडे अौर एक सरस्वती पूजा की छुट्टियां भी पड़ रही है. ऐसे में 25 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा पूरा कराने के लिए विद्यालयों में प्रतिदिन 70 से 80 बच्चों की परीक्षा लेनी होगी. मिलर हाईस्कूल में फिजिक्स, कमेस्ट्री और बॉयोलॉजी तीनों लैब मिला कर 60 बच्चे एक बार में परीक्षा दे सकेंगे. विद्यालय में कुल 642 बच्चों का सेंटर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें