21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोली जायेगी अलमारी

घोटाले में अब भी कई आरोपित हैं फरार कैशियर की पत्नी और बेटी से भी पूछताछ की हो रही है तैयारी पटना : शौचालय निर्माण घोटला मामले में आॅडिट रिपोर्ट भी शक के दायरे में है. एसआइटी के पत्र लिखने के बाद डीएम द्वारा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जायेगी और उनकी मौजूदगी में पीएचइडी विभाग […]

घोटाले में अब भी कई आरोपित हैं फरार
कैशियर की पत्नी और बेटी से भी पूछताछ की हो रही है तैयारी
पटना : शौचालय निर्माण घोटला मामले में आॅडिट रिपोर्ट भी शक के दायरे में है. एसआइटी के पत्र लिखने के बाद डीएम द्वारा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जायेगी और उनकी मौजूदगी में पीएचइडी विभाग में क्लर्क राजेश कुमार की आलमारी को खोला जायेगा. उसी के आलमारी में रिपोर्ट रखी हुई है. जांच रिपोर्ट सवालों के घेरे में है. जब चेक काटने में फर्जीवाड़ा किया गया तो जांच एवं आॅडिट रिपोर्ट में क्यों नहीं पकड़ में आया. इसकी जांच होगी.
इसके अलावा पीएचइडी के कैशियर बिटेश्वर प्रयास की पत्नी और बेटी से भी पूछताछ की तैयारी है. दरअसल इन दोनों के नाम पर भी शौचालय निर्माण का पैसा निकाला गया है. अगर पैसा प्राप्त करने मेंदाेनों के हस्ताक्षर को मेल हो जाता है तो दोनों मां-बेटी भी इस घोटाले के लपेटे में आ जायेंगी.
एसआईटी कर रही है 20 लोगों की तलाश
शौचालय घोटाला मामले में एक बार फिर से एसआइटी का शिकंजा कसने लगा है. दो दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद करीब 20 लोग ऐसे हैं, जिनकी तलाश बेसब्री से की जा रही है.
इसमें पीएचइडी के एसडीओ राघवेंद्र प्रसाद, जेई नीलकमल, दानापुर में एक्सिस बैंक के तत्कालीन मैनेजर यशवंत , एनजीओ संचलाक महेंद्र, सदस्य बालीचरण समेत अन्य लोग शामिल हैं. एसआइटी इनकी तलाश कर रही है. दरअसल शुरुआती जांच में इन लोगों का नाम आया था और इनकी भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे. इस मामले की जांच सिटी एसपी मध्य कर रहे थे.
अब सिटी एसपी के तरफ से उन सभी बिंदुओं पर जांच की गयी है और कई तथ्यों का सत्यापन किया गया है. इसमें साफ हो गया है कि एसडीओ और जेई समेत अन्य आरोपितों की भूमिका इस घोटाले में है. इस जांच के बाद उन्होंने एसआईटी को निर्देशित किया है कि फरार चल रहे आरोपितों को गिरफ्तार करें. इसी के बाद गिरफ्तारी के प्रयास तेज हुए हैं. पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है. इसमें मनेर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा समेत अन्य जिलों में पुलिस ने दबिश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें