Advertisement
कृषि समन्वयकों से मांगी गयी पांच पंचायतों की च्वाइस
पटना : कृषि समन्वयकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो जायेगी. इसके बाद इनकी तैनाती होगी. तैनाती पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. इसके लिए एक एप (साॅफ्टवेयर) विकसित किया गया है. किसी भी कृषि समन्वयकों की तैनाती उनकी गृह पंचायत में नहीं होगी. एक समन्वयकों के जिम्मे दो पंचायत होगी. बिहार कर्मचारी […]
पटना : कृषि समन्वयकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो जायेगी. इसके बाद इनकी तैनाती होगी. तैनाती पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. इसके लिए एक एप (साॅफ्टवेयर) विकसित किया गया है. किसी भी कृषि समन्वयकों की तैनाती उनकी गृह पंचायत में नहीं होगी.
एक समन्वयकों के जिम्मे दो पंचायत होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि विभाग को चयनित कृषि समन्वयकों की सूची भेज दी है. राज्य के कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय ने सभी जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि 11 जनवरी से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगी. 3500 सेअधिक की नियुक्ति होनी है.
कृषि निदेशक हिमांशु राय ने बताया कि किसी की भी तैनाती गृह पंचायत में नहीं होगी. सभी से पांच- पांच प्रखंड से एक-एक पंचायत की च्वाइस मांगी गयी है. सभी को सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जायेगा और उसके बाद रैकिंग के आधार पर उनकी तैनाती इसी एप के माध्यम से होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement