13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बापू सभागार में लगेगी गांधीजी की प्रतिमा

पटना : सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर के बापू सभागार के हॉल में प्रवेश द्वार पर साढ़े 11 लाख की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगेगी. इसके अलावा दो सेरामिक इंस्टाॅलेशन लगाने में 31 लाख 74 हजार खर्च होंगे. महात्मा गांधी की प्रतिमा राष्ट्रीय ख्याति के सेरामिक कलाकार ब्रह्मदेव राम पंडित द्वारा निर्मित होगी. ब्रह्मदेव राम […]

पटना : सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर के बापू सभागार के हॉल में प्रवेश द्वार पर साढ़े 11 लाख की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगेगी. इसके अलावा दो सेरामिक इंस्टाॅलेशन लगाने में 31 लाख 74 हजार खर्च होंगे. महात्मा गांधी की प्रतिमा राष्ट्रीय ख्याति के सेरामिक कलाकार ब्रह्मदेव राम पंडित द्वारा निर्मित होगी.
ब्रह्मदेव राम पंडित से प्राप्त प्रस्ताव के बाद भवन निर्माण विभाग ने यह निर्णय लिया है. भवन निर्माण विभाग के महत्वपूर्ण भवनों में कलाकृतियों के लगाने के लिए कलाकारों व कलाकृति में होनेवाले खर्च का निर्धारण अंतरविभागीय समिति ने तय किया है. मंगलवार को अंतरविभागीय समिति की बैठक में कलाकारों के नाम व खर्च की राशि तय की गयी.
भवनों में कलाकृतियों को लगाने के लिए कलाकार व दर का हुआ निर्धारण
ज्ञान भवन में आठ म्यूरल लगे हैं. इसमें अमरनाथ शर्मा, श्याम शर्मा, आनंदी प्रसाद बादल, संयासी रेड, संजीव सिन्हा, मिलन दास, सचिंद्रनाथ झा व रजत कुमार घोष के हैं. इसके लिए प्रति कलाकार पांच लाख रुपये की दर से मानदेय स्वीकृत हुए हैं.
एटरियम में भवन निर्माण विभाग द्वारा चयनित तीन कलाकारों गुड़गांव केपीआर दारोज, नयी दिल्ली के जतीन दास व हैदराबाद के लक्ष्मा गौड़ से कलाकृति बना कर उसे लगाना है.
इसके लिए प्रति कलाकार जीएसटी के अलावा 33 लाख रुपये मानदेय भुगतान होना है. कृषि विभाग के कृषि भवनों में कृषि विषय पर आधारित 16 म्यूरल निर्माण के लिए दो लाख प्रति म्यूरल निर्धारित किया गया. प्रथम श्रेणी के राष्ट्रीय स्तर के कलाकार दो हजार रुपये प्रति वर्गफीट, द्वितीय श्रेणी के राज्य स्तर के कलाकार 1600 प्रति वर्गफीट व तृतीय श्रेणी के युवा कलाकार के लिए 1300 प्रति वर्गफीट तय किया गया है.
समिति ने किशनगंज व अररिया के लिए प्रो गौतम दास, सुपौल व मधेपुरा में प्रो अजीत सील, भभुआ, सासाराम व औरंगाबाद में अमरेश कुमार, जहानाबाद, शेखपुरा व लखीसराय में मुकेश कुमार, गोपालगंज व शिवहर में अमित कुमार, जमुई व बांका में मनीष कुमार व मधुबनी व अरवल में म्यूरल निर्माण के लिए कलाकार अमृत प्रकाश का चयन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें