पटना में कड़ाके की ठंड : 13 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के स्कूल

पटना : पिछले सात दिनों से बिहार की राजधानी पटना में बढ़ी ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में चलने वाली एक से 8वीं तक की कक्षा को 13 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. कुमार रवि ने कहा कि9वीं व 10वीं क्लास साढ़े दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 10:32 PM

पटना : पिछले सात दिनों से बिहार की राजधानी पटना में बढ़ी ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में चलने वाली एक से 8वीं तक की कक्षा को 13 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. कुमार रवि ने कहा कि9वीं व 10वीं क्लास साढ़े दस के बाद से चलेगा.

यह निर्देश सीआरपीसी धारा 144 के तहत जारी किया गया है और सभी एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी स्कूल खुलने की सूचना मिले, तो उस स्कूल पर कार्रवाई की जाये. इससे पहले ठंड के चलते10 जनवरी तक अवकाश घाेषित किया गया था.