9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया की पिटाई, आरोपित गिरफ्तार

आरोपित ने भी मुखिया और उनके पुत्र पर लगाया मारपीट करने का आरोप प्रखंड कार्यालय स्थित कंप्यूटर कक्ष के पास हुई घटना मसौढ़ी : प्रखंड कार्यालय स्थित कंप्यूटर कक्ष के पास प्रखंड की रेवां पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव को गोपालपुर मठ के कुलवंत कुमार बिट्टू ने मारपीट कर घायल कर दिया. इससे प्रखंड कार्यालय […]

आरोपित ने भी मुखिया और उनके पुत्र पर लगाया मारपीट करने का आरोप
प्रखंड कार्यालय स्थित कंप्यूटर कक्ष के पास हुई घटना
मसौढ़ी : प्रखंड कार्यालय स्थित कंप्यूटर कक्ष के पास प्रखंड की रेवां पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव को गोपालपुर मठ के कुलवंत कुमार बिट्टू ने मारपीट कर घायल कर दिया. इससे प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी. बाद में अंचल गार्ड ने बीच-बचाव कर आरोपित को पकड़ कर थाना पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में मुखिया ने कुलवंत कुमार बिट्टू के खिलाफ आवेदन दिया है.
इधर आरोपित ने भी मुखिया और उनके पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना का कारण कुलवंत कुमार बिट्टू द्वारा रेवां पंचायत के सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लाभुकों को प्रखंड कार्यालय में पेंशन के लिए बुलाये जाने पर दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद बताया जाता है.
मिली जानकारी के मुताबिक किसी न किसी त्रुटि के कारण बीते कुछ माह से दर्जनों लाभुक सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित हैं. इन त्रुटियों को दूर कर उनके पेंशन को फिर से चालू कराने के लिए बीते पांच जनवरी से 14 जनवरी तक प्रखंड कार्यालय में शिविर लगा इसका निष्पादन किया जा रहा है.
इधर रेवां पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उनकी पंचायत के दर्जनों ऐसे लाभुकों को टेंपो से सोमवार को गोपालपुर मठ के कुलवंत कुमार बिट्टू यह कहकर प्रखंड कार्यालय ले आये कि उनके पेंशन का भुगतान आज प्रखंड कार्यालय में हो जायेगा. प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद सभी लाभुक मुखिया को घेर उनसे अपने पेंशन भुगतान कराने की मांग करने लगे.
मुखिया द्वारा यह कहा गया कि पेंशन का भुगतान नकदी सीधे तौर पर नहीं होता, बल्कि बैंक के खाते में पेंशन की राशि भेज दी जाती है, उन्हे किसी प्रकार शांत कराया. इसके बाद लाभुकों की बातों से आहत मुखिया कुलवंत कुमार बिट्टू से यह पूछने लगें. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और उनके बीच मारपीट होने लगी. इससे वहां हंगामे की स्थिति व्याप्त हो गयी. इस दौरान मुखिया घायल हो गये.
हंगामा होते देख मौके पर मौजूद अंचल गार्ड ने कुलवंत कुमार बिट्टू को पकड अपने गार्ड रूम में बंद कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया. उधर अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार कराने के बाद मुखिया सुरेंद्र यादव थाना पहुंचे और कुलवंत कुमार बिट्टू के खिलाफ आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें