10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसेगा संपत्ति कर के बड़े बकायदारों पर फंदा

पटना : नगर निगम संपत्ति कर या होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायदारों पर फूल प्रूफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. शहर में बड़े बकायेदारों की संख्या 5 सैंकड़ा से अधिक है, जिन पर एक लाख से अधिक बकाया है। दरअसल ये वह बकाएदार हैं जो अभी तक निगम अफसरों की वसूली कार्रवाई को […]

पटना : नगर निगम संपत्ति कर या होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायदारों पर फूल प्रूफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. शहर में बड़े बकायेदारों की संख्या 5 सैंकड़ा से अधिक है, जिन पर एक लाख से अधिक बकाया है। दरअसल ये वह बकाएदार हैं जो अभी तक निगम अफसरों की वसूली कार्रवाई को ताक पर रख टेक्स देने को तैयार नहीं थे.
दरअसल कभी सियासी रसूख तो कभी अफसरों की मेहरबानी का इन पर वरदहस्त था. यही वजह रही कि इन लोगों ने निगम की तरफ से भेजे गए नोटिसों का जवाब देना भी इन्होंने जरूरी नहीं समझा. फिलहाल अब वसूली प्राइवेट कंपनी से कराने का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है. सोमवार से प्राइवेट कंपनी स्पैरो कंपनी पहली बार निगम क्षेत्र में संपत्तिकर वसूली की शुरुआत कर रही है. नगर निगम अब अपने सभी बकायदारों की सूची कंपनी थमा चुकी है. बात साफ है कि संपत्ति के बड़े बकाएदार अब संकट में होंगे.
तीन माह में 22.5 करोड़ का दिया गया है लक्ष्य : स्पैरो कंपनी जनवरी से वित्तीय वर्ष के अंत यानी मार्च तक वसूली करने का एग्रीमेंट किया गया है. कंपनी को तीन माह में 22.5 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है.
कंपनी को कम से कम 90 फीसदी वसूली करना होगा. इससे कम करने वाले पर कंपनी को कोई राशि नहीं दी जायेगी. वहीं नगर निगम के अनुसार 31 जनवरी तक प्राइवेट कंपनी व निगम के पुराने सिस्टम से भी होल्डिंग टैक्स वसूली का काम किया जायेगा. कंपनी बेहतर तरीके से काम करेगी तो आगे उसे पूरा अधिकार दे दिया जायेगा.
निगम ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में सौ करोड़ वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन नौ माह में मात्र 27 करोड़ रुपये वसूली किया गया है.
बकाया राशि
– Rs 161560.00 मोहम्मद सलाउद्दीन, दरगाह रोड
– Rs 265221.00 अनुग्रह सेवा सदन, खजांची रोड
– Rs 195875.00 गुलाबी देवी, बीएमदास रोड
– Rs 410455.00 नंद प्रसाद यादव, खजांची रोड
– Rs 150000.00 संजय कुमार, शाहगंज
– Rs 250000.00 गंगा प्रसाद गुप्ता, शाहगंज
– Rs 170176.00 बीबी इशरत बानो, पत्थर की मस्जिद
– Rs 250000.00 कासीफ अहदम, पत्थर की मस्जिद
– Rs 510000.00 कुशुम कुमारी अग्रवाल, बनवारी चौक
– Rs 510000.00 मालती देवी, राजेंद्र पथ
-होल्डिंग की संख्या – चार लाख के करीब
-पीटीआर फाइल करने वाले होल्डिंग- 2 लाख 25 हजार के लगभग
-निगम की सालाना वसूली- 40 करोड़ के करीब
सोमवार से कंपनी वसूलने का काम शुरू कर देगी. 31 जनवरी तक निगम अपने संसाधन व प्राइवेट कंपनी दोनों अपने स्तर से वसूली करने का काम करेगी.
– संजय कुमार दूबे, अपर नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें