13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना कॉलेज : दो हॉस्टलों के छात्र भिड़े, सुतली बम फेंका

क्रिकेट खेलने के दौरान नूतन व इकबाल हॉस्टल के छात्रों में मारपीट पटना : पटना कॉलेज ग्राउंड में रविवार की दोपहर क्रिकेट खेलने के लिए ग्राउंड में जमा हुए नूतन और इकबाल हॉस्टल के दो छात्र गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर बैट, स्टंप चले. कई छात्रों को चोटें भी आयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों […]

क्रिकेट खेलने के दौरान नूतन व इकबाल हॉस्टल के छात्रों में मारपीट
पटना : पटना कॉलेज ग्राउंड में रविवार की दोपहर क्रिकेट खेलने के लिए ग्राउंड में जमा हुए नूतन और इकबाल हॉस्टल के दो छात्र गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर बैट, स्टंप चले. कई छात्रों को चोटें भी आयी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें ताे मारपीट के दौरान एक छात्र हॉस्टल से देशी सुतली बम ले आया और उसे फेंका भी, लेकिन संयोग अच्छा था कि बम मिस कर गया. अगर बम फटता, तो कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो सकते थे. घटना की सूचना मिलते ही कैंपस में मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभाला. पुलिस के सक्रिय होते ही सभी छात्र वहां से फरार हो गये. इस मामले में अभी तक किसी ने थाने में कोई शिकायत नहीं दी है.
एहतियात के तौर पर कॉलेज कैंपस से लेकर हॉस्टल तक भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार रविवार काे दिन में हल्की धूप निकलने के बाद पटना कॉलेज और पटना युनिर्विसटी के छात्र कॉलेज ग्राउंड में इकट्ठे हुए थे
.
इस दौरान इकबाल और नूतन हॉस्टल के छात्र भी ग्राउंड में पहुंचे. हॉस्टल के छात्र वहां क्रिकेट खेलने लगे. इस दौरान खेल में ही किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच बहस होने लगी. बात गाली-गलौच से मारपीट तक बढ़ गयी. छात्रों ने एक दूसरे पर बैट और स्टंप से हमला करना शुरू कर दिया.
इसी बीच एक छात्र ने सुतली बम भी फेंका, लेकिन बम नहीं फटा. ग्राउंड में मौजूद पुलिस ने मारपीट कर रहे छात्रों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकले. थानेदार गुलाम सरवर की मानें, तो ग्राउंड में पुलिस टीम पहले से मौजूद थी. इसलिए बड़ी वारदात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें