पटना : आईएएस दीपक आनंद की अवैध संपत्ति का दायरा जांच के साथ ही बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नये-नये खुलासे हो रहे हैं. सोमवार को दीपक आनंद से संबंधित कई अन्य राज खुल सकते हैं. शनिवार को दीपक की पत्नी के लॉकर को नहीं खोजा जा सकता है. अब सोमवार को ही उसकी जांच की उम्मीद है. पटना गांधी मैदान स्थित बैंक का लॉकर पुलिस सुरक्षा और उनकी मौजूदगी में खोला गया था. इसी बैंक में एक अन्य लॉकर है, जो उनकी पत्नी के नाम है. दीपक के लॉकर से 18 लाख रुपये के गहनों के साथ विभिन्न स्थानों पर निवेश और वित्तीय लेन-देन के कागजात मिले थे. वहां से बरामद कागजातों की जांच चल रही है.
BREAKING NEWS
अवैध संपत्ति मामला: सोमवार को खुलेंगे दीपक आनंद से जुड़े कई राज
पटना : आईएएस दीपक आनंद की अवैध संपत्ति का दायरा जांच के साथ ही बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नये-नये खुलासे हो रहे हैं. सोमवार को दीपक आनंद से संबंधित कई अन्य राज खुल सकते हैं. शनिवार को दीपक की पत्नी के लॉकर को नहीं खोजा जा सकता है. अब […]
साथ ही, यह भी पता किया जा रहा है कि पैसे कहां-कहां निवेश किये गये हैं. पत्नी का लॉक शनिवार को भी नहीं खुला, संभावना है कि सोमवार को खोला जायेगा. उसके बाद अवैध कमाई के कई अहम सबूत मिलने की संभावना है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के सरायगंज टावर के पास कमरा होने की भी जानकारी मिली है. इसको लेकर भी छानबीन चल रही है. आयकर रिटर्न पर भी लगातार छानबीन चल रही है. फिलहाल यह है कि जमीन से जुड़े कागजातों की छानबीन के बाद कई अन्य स्थानों पर निवेश की जानकारी सामने आ सकती है. अब तक मनी लॉड्रिंग की 2.60 करोड़ रुपये सामने आये हैं. यह रकम बढ़ने की भी संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement