Advertisement
फरार रंजीत ही है मास्टरमाइंड, पटना से कर रहा ऑपरेट
जाली स्टांप मामला पटना : पत्रकार नगर इलाके में बरामद हुए दस करोड़ के नकली स्टांप के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को उन तमाम लोगों के संबंध में छानबीन की जो पहले भी इस मामले में पकड़े गये थे और जेल में थे. एसएसपी मनु महाराज ने उन तमाम पकड़े गये लोगों के संबंध […]
जाली स्टांप मामला
पटना : पत्रकार नगर इलाके में बरामद हुए दस करोड़ के नकली स्टांप के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को उन तमाम लोगों के संबंध में छानबीन की जो पहले भी इस मामले में पकड़े गये थे और जेल में थे.
एसएसपी मनु महाराज ने उन तमाम पकड़े गये लोगों के संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया था. जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि पटना पुलिस की टीम ने 100 करोड़ का नकली स्टांप सितंबर 2013 में बरामद किया था, उसका सरगना रंजीत पूर्व से ही फरार है और इसमें पकड़े गये तमाम 16 लोग जमानत पर छूट चुके हैं.
पुलिस ने आशंका जतायी है कि रंजीत व उसके साथियों ने ही फिर से इस स्टांप के धंधे में हाथ डाल दिया है. अब पुलिस उन तमाम लोगों की तलाश कर रही है और पूर्व में दर्ज प्राथमिकी में दिये गये पतों पर छापेमारी कर रही है. 2013 में जो लोग पकड़े गये थे, वे पटना, नालंदा व नवादा आदि जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन तीन जिलों में छापेमारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही रंजीत की तलाश में संभावित कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. इस मामले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दूसरी ओर, एएसपी सदर सुशांत कुमार सरोज ने जाली स्टांप के मामले में अपने टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर नकली स्टांप बिक्री करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एएसपी ने बताया कि जल्द ही इसमें सफलता मिलेगी. विदित हो कि 2013 में पुलिस टीम ने 100 करोड़ से अधिक का जाली स्टांप पेपर बरामद किया था. स्टांप छापने में प्रयुक्त होने वाली सादी शीट, नकली केवीपी, एनएससी व इंडियन करेंसी आदि की बरामदगी की गयी थी.
तस्कर का स्केच किया जारी
पटना. पटना पुलिस ने दस करोड़ के नकली स्टांप के मामले में तस्कर का स्केच जारी किया है. इसे बनाने में ट्रैफिक के एएसआइ व कांस्टेबल की मदद ली गयी है, जिन्होंने नकली स्टांप बरामद करने में महती भूमिका निभायी थी. उन पुलिसकर्मियों के बताये गये हुलिया व सीसीटीवी के वीडियो फुटेज के आधार पर स्केच बनाया गया और सभी थाना पुलिस को भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement