Advertisement
निमुलाइजर मशीन की चोरी
पुलिस युवती से कर रही पूछताछ, जांच जारी पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में स्थित आपदा वार्ड में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक युवती वार्ड में भरती महिला मरीज को लगा निमुलाइजर मशीन को स्टाफ बता उठा ले गयी. घटना के संबंध में अस्पताल कर्मियों व नगरनौसा […]
पुलिस युवती से कर रही पूछताछ, जांच जारी
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में स्थित आपदा वार्ड में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक युवती वार्ड में भरती महिला मरीज को लगा निमुलाइजर मशीन को स्टाफ बता उठा ले गयी.
घटना के संबंध में अस्पताल कर्मियों व नगरनौसा नालंदा निवासी भर्ती मरीज रामिया देवी की पुत्री सरोज देवी ने बताया कि भांप देने के लिए अस्पताल कर्मियों ने मशीन लगायी थी. इसी बीच में युवती आयी और खुद को स्टाफ बताते हुए कहा कि यह मशीन यहां लगी है, इसे दूसरे मरीज को देनी है. इस पर सरोज देवी ने आपत्ति दर्ज की अभी भांप दिया जा रहा है. इसके बाद युवती लौट गयी. फिर कुछ देर बाद आयी.
तब तक मरीज रामिया देवी को भांप दिया जा चुका था. इसके बाद वह युवती मशीन खोल ले गयी. हालांकि, इस घटना के कुछ देर बाद अस्पताल कर्मी आये और मशीन मांगने लगे. इस पर जब सरोज देवी ने बताया कि युवती स्टाफ बता कर मशीन ले गयी है, तो हड़कंप मच गया. इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने खोजबीन आरंभ की. सीसीटीवी में देखा गया कि युवती मशीन लेकर एक महिला को सौंप रही है. इधर, पीड़िता सरोज देवी भी युवती की तलाश में अस्पताल से बाहर निकल गयी.
खोजबीन में गुलजारबाग के पास युवती मिली, जिसे पकड़ अस्पताल लाया गया. जहां अस्पतालकर्मियों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि युवती बख्तियारपुर अपना घर बताती है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement