21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : प्रदूषित शहरों में देश में चौथे पायदान पर है पटना

प्रदूषण – सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ा, पटना के साथ-साथ चल रहा मुजफ्फरपुर पटना : तमाम योजनाओं और उपायों के बाद भी जमीनी स्तर पर कार्य योजना में लापरवाही के कारण राज्य में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार के छोटे […]

प्रदूषण – सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ा, पटना के साथ-साथ चल रहा मुजफ्फरपुर
पटना : तमाम योजनाओं और उपायों के बाद भी जमीनी स्तर पर कार्य योजना में लापरवाही के कारण राज्य में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार के छोटे शहरों के हालात भी प्रदूषण के लिहाज से बदतर हैं.
देश भर में सबसे ज्यादा प्रदूषित टॉप फाइव शहरों में पटना चौथे और मुजफ्फरपुर पांचवें स्थान पर शामिल है. हवा में पार्टिकुलेटेड मैटर 2.5 की मात्रा 60 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर होनी चाहिए, लेकिन जनवरी के पांच दिनों में पटना में पार्टिकुलेटेड मैटर 2.5 की मात्रा तीन गुणा से लेकर सात गुणा अधिक तो मुजफ्फरपुर भी तीन से लेकर चार गुणा तक अधिक रहा.
– गाड़ियों से प्रदूषण सबसे बड़ा कारण
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्ययन कहता है कि पटना की हवा में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5 और पीएम 10) की मात्रा तय मानक से ज्यादा है. इसका कारण गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ, धुल और ईंट भट्टा है. इस प्रदूषण के कारण दमा, कैंसर और सांस की बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये धूलकण सांस के साथ शरीर के अंदर जाकर गले में खराश, फेफड़ों को नुकसान, जकड़न पैदा करते हैं.
– नहीं सुधर रही स्थिति, गया में भी मानक से ज्यादा है वायु प्रदूषण का लेवल
फर्स्ट जनवरी को ऑल टाइम हाई था पटना का पॉल्यूशन
दिसंबर के आखिरी दिन प्रदूषण के मामले में पटना और मुजफ्फरपुर के आंकड़े में बहुत कम का अंतर रहा. गया भी बुरी स्थिति में रहा. हालांकि पटना के मुकाबले ठीक रहा. आंकड़ों की मानें तो अब तक जनवरी सबसे ज्यादा प्रदूषित होने की राह में है. पटना में फर्स्ट जनवरी को पीएम 2.5 का लेवल ऑल टाइम हाई था.
मानक से सात गुणा अधिक 423 पर पीएम 2.5 की मात्रा पहुंच गयी थी. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सेंटर फॉर इंवॉयरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट के मुताबिक खराब गुणवत्ता के मामले में पटना की हवा राज्य में पहले पायदान पर है. इसके बाद मुजफ्फरपुर और गया है.
किस शहर में कितना रहा पीएम 2.5
तिथि पटना मुजफ्फरपुर गया
31 दिसंबर 173 160 77
1 जनवरी 423 200 68
2 जनवरी 228 179 98
3 जनवरी 249 147 114
4 जनवरी 283 250 91
5 जनवरी 267 236 83

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें