एक ही रात अलग-अलग घटनाओं से दहशत का माहौल
नौबतपुर : दो अलग-अलग वारदातों में बुधवार की रात भाजपा नेता समेत दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एक ही रात हुई इस घटना से इलाके में भय और दहशत का माहौल कायम है. पहली घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के पाली गांव की है, जहां अपने घर में टीवी देख रहे भाजपा नेता पारसनाथ शर्मा (56 वर्ष) पिता स्व चंद्रदेव सिंह को अपराधियों ने खिड़की से गोली मार दी. आनन -फानन में जख्मी पारसनाथ को परिजन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले आये. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन परिजन पीएमसीएच ले जाने के बजाय निजी अस्पताल सगुना ले गये. वहां इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया. जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से कोई अदावत नहीं थी. एक बेटा है जो बाहर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है. बेटी की शादी हो चुकी है. दस बजे रात में नौबतपुर बाजार से लौट खाना खाकर घर में टीवी देख रहे थे कि खिड़की से किसी ने गोली मार दी. सूत्रों के मुताबिक, वे जमीन व लकड़ी का भी कारोबार करते थे.
वहीं, दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के अभरनचक में अपनी बोरिंग पर सोये 35 वर्षीय किसान अंजय सिंह, पिता शिववचन सिंह की अपराधियों ने सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी.
हत्या किसने की और कितने बजे रात में हुई यह किसी ने नहीं देखी. सुबह जब बोरिंग पर से लौटने में विलंब हुआ तब परिजन उसे देखने बोरिंग पर पहुंचे तो अंजय खून से सराबोर मृत पड़ा था. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात की और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा.
अभरनचक में किसान अंजय सिंह की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बुलेट गोली का एक खोखा बरामद किया है. मृतक चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था.
वह अविवाहित था. इस घटना का कारण भी अब तक खुल कर सामने नहीं आया है, लेकिन परिजन चुनावी खुन्नस बता रहे हैं. थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि दोनों मामलों में परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. वैसे पुलिस कई एंगिल से इन दोनों मामलों की जांच कर रही. बहरहाल एक ही रात दो-दो हत्या से इलाके में भय और दहशत का माहौल बना है और पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.