Advertisement
खलिहान में लगी भीषण आग से 22 बीघे की फसल स्वाहा
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के टिकई चक गांव में बीते सोमवार की देर रात खलिहान में आग लग गयी . इससे वहां रखे पांच किसानों की 22 बीघे की धान की फसल जल कर पूरी तरह राख हो गयी .सूचना पाकर मौके पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस व अग्निशामक दल अपनी औपचारिकता पूरी कर […]
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के टिकई चक गांव में बीते सोमवार की देर रात खलिहान में आग लग गयी . इससे वहां रखे पांच किसानों की 22 बीघे की धान की फसल जल कर पूरी तरह राख हो गयी .सूचना पाकर मौके पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस व अग्निशामक दल अपनी औपचारिकता पूरी कर लौट गयी .आग कैसे लगी इसका कारण का पता नहीं चल पाया है .
जानकारी के अनुसार टिकई चक गांव के किसान नवबिंद कुमार, अर्जुन ठाकुर, कवींद्र राय, माला देवी एवं रवींद्र ठाकुर के क्रमश: नौ बीघा, आठ बीघा, तीन बीघा, दो बीघा एवं दो बीघे की धान की फसल एक ही खलिहान में रखी थी .सोमवार की देर रात खलिहान में अचानक आग लग गयी .आग की लपटों को देख ग्रामीण जब तक घर से बाहर निकल खलिहान के पास पहुंचते तब तक धान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी .इस बाबत सीओ अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पुलिस जांच कर रही है .उन्होंने बताया कि बीते दो वर्ष पूर्व इसी खलिहान में आग लगी थी. उस वक्त भी दो वही किसानों की फसल जली थी जिनकी सोमवार को जली है .उन्होंने बताया कि अनुमानतः 60 से 70 हजार की क्षति होने की संभावना जतायी जा रही है. इधर, थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement