10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार रहा इस मौसम का सबसे सर्द दिन

पटना : सर्दी लोगों को सता रही है. मौसम अपने परवान पर है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. जनवरी के शुरुआती दो दिनों में ही दिसंबर से कहीं अधिक ठंड पड़ रही है. लगातार चार दिन से कोल्ड-डे (शीतलहर)की स्थिति बनी हुई है. हर दिन गिरते तापमान से इस सीजन का रिकार्ड बन […]

पटना : सर्दी लोगों को सता रही है. मौसम अपने परवान पर है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. जनवरी के शुरुआती दो दिनों में ही दिसंबर से कहीं अधिक ठंड पड़ रही है. लगातार चार दिन से कोल्ड-डे (शीतलहर)की स्थिति बनी हुई है. हर दिन गिरते तापमान से इस सीजन का रिकार्ड बन रहा है.
मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार इस सीजन का सबसे अधिक सर्द दिन रहा. अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों तापमान अब तक के सीजन के सबसे कम है.
राहत की उम्मीद नहीं
फिलहाल दो दिनों तक कोई विशेष राहत की उम्मीद नहीं है. बुधवार को भी कोल्ड-डे होने की संभावना है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर कम होने के कारण लोगों को और अधिक सर्दी का अनुभव पूरे दिन हो रहा है. इसके अलावा तापमान 18 डिग्री से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा गया में 18.8 अधिकतम व न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर में 18.5 अधिकतम व न्यूनतम 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कोहरे से नहीं मिल रही राहत
इधर कोहरा से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. सुबह-शाम कोहरे का प्रभाव अधिक रह रहा है. इसके अलावा रात में अत्यधिक कोहरे का प्रभाव दर्ज किया जा रहा है. मौसम केंद्र के अनुसार दोपहर में भी कोहरे का प्रभाव कम रहता है, लेकिन दो दिनों से धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल जा रही है. मौसम केंद्र के अनुसार दो तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें