Advertisement
मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बैठक आज से
पटना : दहेज प्रथा, बाल विवाह व नशाबंदी के खिलाफ 21 जनवरी को बनने वाली राज्यस्तरीय मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा शुरू हो गई है. तैयारियों को लेकर प्रमंडलवार बैठक मंगलवार से शुरू होने जा रही है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए छह टीम गठित की है. जनशिक्षा निदेशक विनोदानंद झा, उप निदेशक ओपी […]
पटना : दहेज प्रथा, बाल विवाह व नशाबंदी के खिलाफ 21 जनवरी को बनने वाली राज्यस्तरीय मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा शुरू हो गई है. तैयारियों को लेकर प्रमंडलवार बैठक मंगलवार से शुरू होने जा रही है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए छह टीम गठित की है.
जनशिक्षा निदेशक विनोदानंद झा, उप निदेशक ओपी शुक्ला, सहायक निदेशक मो गालिब व रमेश चंद्रा, परामर्शी प्रीति परिहार व शशि गुप्ता दो से आठ जनवरी के बीच अलग-अलग जिलों में जाकर उनकी तैयारियों की समीक्षा करेगी.शिक्षा विभाग ने मानव शृंखला को लेकर माहौल बनाने व आमलोगों की अधिकाधिक सहभागिता के लिए क्षेत्र में काम शुरू कर दिया है. मुख्यालय से 25-25 नारे सभी जिलों को भेजे गए हैं. दहेज व बाल विवाह के खिलाफ तैयार इन नारों को दीवार लेखन तथा बैनर,होर्डिंग,पोस्टर के जरिए आम लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा जिलों को मिला है. जीविका की दीदियां व कला जत्था द्वारा शामिल होने की अपील की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement