Advertisement
नशे में नृत्य का लुत्फ उठा रहे नौ लोग गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल
मसौढ़ी : वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बाद बीते रविवार की रात पुनपुन के मुस्तफापुर गांव स्थित खलिहान में पुलिस ने छापेमारी कर नौ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुराने साल की विदाई व आने वाले साल की स्वागत को लेकर लोग बार-बालाओं के नृत्य का […]
मसौढ़ी : वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बाद बीते रविवार की रात पुनपुन के मुस्तफापुर गांव स्थित खलिहान में पुलिस ने छापेमारी कर नौ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुराने साल की विदाई व आने वाले साल की स्वागत को लेकर लोग बार-बालाओं के नृत्य का लुप्त उठा रहे थे. पुलिस बार-बालाओं के नृत्य से इन्कार किया है.इधर गिरफ्तार सभी नौ लोगों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात थाना के मुस्तफापुर गांव स्थित एक खलिहान के पास मुस्तफापुर गांव के अलावे गंजजलालपुर, जटडुमरी और नदपुरा के कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा जाने वाले साल की विदाई और आने वाले साल की स्वागत को लेकर बार-बालाओं के नृत्य का मजा लिया जा रहा था. मौके पर शराब का भी दौर चल रहा था. इसे लेकर किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस के वरीय पदाधिकारी को दे दी. जिनके निर्देश के बाद पुनपुन पुलिस मुस्तफापुर गांव में छापेमारी कर दी, जिसमें शराब के नशे में धुत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली.
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुस्तफापुर, गंजजलालपुर, जटडुमरी एवं नदपुरा गांव के अजीत कुमार, निपु कुमार, किशोर कुमार सिंह, कुणाल कुमार, अमीत कुमार, अखिलेश कुमार, क्षितिज कुमार, विक्की कुमार, धर्मेंद्र कुमार व नवल प्रसाद को मुस्तफापुर गांव स्थित एक खलिहान के पास से रविवार की रात दो बजे शराब पीकर हंगामा करते हुए पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement