बिहार : कुमार रवि पटना के नये डीएम, संजय अग्रवाल बने परिवहन सचिव, छह आईएएस समेत 23 आईपीएस का तबादला

पटना : साल के अंतिम दिन राज्य सरकार ने छह आईएएस का ट्रांसफर करते हुए नयी जगह पोस्टिंग कर दी है. गया के डीएम कुमार रवि को पटना का डीएम बनाया गया है. साथ ही इन पर बंदोबस्त पदाधिकारी (पटना) का भी प्रभार रहेगा. वहीं पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को प्राेन्नति देते हुए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2018 7:59 AM
पटना : साल के अंतिम दिन राज्य सरकार ने छह आईएएस का ट्रांसफर करते हुए नयी जगह पोस्टिंग कर दी है. गया के डीएम कुमार रवि को पटना का डीएम बनाया गया है. साथ ही इन पर बंदोबस्त पदाधिकारी (पटना) का भी प्रभार रहेगा. वहीं पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को प्राेन्नति देते हुए परिवहन विभाग में सचिव बनाया गया है. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन में अपर मिशन निदेशक डॉ प्रतिमा एसके वर्मा को प्रोन्नति देते हुए वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है. इनपर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन में अपर मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव पंकज कुमार पाल को प्रोन्नति देते हुए मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक सिंह को गया का डीएम बनाया गया है. इनपर बंदोबंस्त पदाधिकारी का भी प्रभार रहेगा. पर्यटन विभाग के विशेष सचिव केशव रंजन प्रसाद को पटना नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है.
23 आईपीएस के भी तबादले
पटना. सरकार ने साल के अंतिम दिन रविवार को 23 आईपीएस के तबादले किये हैं. सरकार ने इन अधिकारियों को नयी जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इनमें कुछ नव प्रोन्नत आईपीएस भी शामिल हैं. गृह विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
नाम कहां थे कहां गये
lदिनेश सिंह बिष्ट एडीजी आधुनीकीकरण एडीजी प्रशिक्षण
lआलोक राज एडीजी विधि व्यवस्था एडीजी रेलवे का अतिरिक्त प्रभार
lजितेंद्र सिंह गंगवार पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा एडीजी विशेष शाखा, अतिरिक्त प्रभार एडीजी आर्थिक अपराध इकाई
lसुनील कुमार झा पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा अपर पुलिस महानिदेशक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो
lजितेंद्र कुमार विशेष सचिव, गृह विभाग अपर पुलिस महानिदेशक, एससीआरबी तकनीकी सेवाएं व आधुनिकीकरण
lअमित कुमार पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे विशेष सचिव गृह विभाग (विशेष शाखा) पंकज कुमार दारद पुलिस महानिरीक्षक, प्रोविजन पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा
कमल किशोर सिंह पुलिस महानिरीक्षक, एससीआरबी अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन
पारस नाथ – पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय व विधिक मामले – अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता
रत्न संजन कटियार – पुलिस महानिरीक्षक विशेष निगरानी इकाई – पुलिस महानिरीक्षक, मद्यनिषेध, अतिरिक्त प्रभारी विशेष निगरानी इकाई
प्रदीप कुमार श्रीवास्तव – पुलिस महानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं वायरलेस – पुलिस महानिरीक्षक (कमजोर वर्ग) अपराध अनुसंधान विभाग
मो रहमान – डीआईजी, शाहाबाद – पुलिस महानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं वायरलेस
विनय कुमार – पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण – डीआईजी मगध क्षेत्र, गया
विजय कुमार वर्मा – पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा), विशेष शाखा – डीआईजी सारण क्षेत्र, छपरा
कुमार एकले – पुलिस अधीक्षक, सुपौल – डीआईजी, शाहाबाद (डिहरी ऑनसोन)
रत्न मणि संजीव – सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी – डीआईजी सह उपमहासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन
राजेंद्र प्रसाद – समादेष्टा, बीएमपी-4 – डीआईजी, बीएमपी (उत्तरी मंडल), मुजफ्फरपुर
सुरेश प्रसाद चौधरी – पुलिस अधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो – डीआईजी कोसी क्षेत्र सहरसा
जयंत कांत – पुलिस अधीक्षक, जमुई – पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण
गौरव मंगला – सहायक पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा – पुलिस अधीक्षक, नगर गया, अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा बीएमपी-3, बोधगया
जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी – पुलिस अधीक्षक, नगर गया – पुलिस अधीक्षक, जमुई
राकेश कुमार – पुलिस अधीक्षक, बक्सर – अतिरिक्त प्रभार बीएमपी-4, डुमराव
मृत्युंजय कुमार चौधरी – समादेष्टा बीएमपी-3, बोधगया – पुलिस अधीक्षक, सुपौल

Next Article

Exit mobile version