पटना : बिहार की राजधानी पटना सहित सूबे में कोहरे का कहर जारी है. ठंड बढ़ गयी है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. ग्रामीण इलाकों में भी लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं शहरों में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ जमा है. पटना का तापमान जैसे ही 10 डिग्री से नीचे आया है, प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुलनी भी शुरू हो गयी है. राजधानी के ककड़बाग, अनिसाबाद, फुलवारी, कुर्जी, आशियाना और बोरिंग रोड इलाकों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. रात में स्थिति और भी खराब हो जा रही है, फूटपाथ पर अपनी रात गुजारने वाले रिक्शे और ठेले वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शाम ढलते ही इंसान के साथ जानवर भी अपना आशियाना खोजने लग जाते हैं, वहीं शहर में बने सभी रैन बसेरा अतिक्रमण के शिकार हैं. बेली रोड सहित नाला रोड और शहर के विभिन्न भागों में गरीबों के लिए बने रैन बसेरा पर स्थानीय लोगों का कब्जा है.
खासकर गरीबों के लिए इन दिनों रात कयामत से कम नजर नहीं आ रही है. उधर, मौसम विभाग की मानें, तो पिछले तीन दिनों से राजधानी पटना सहित सूबे के अधिकतर हिस्सों में घना कुहासा छाने के साथ-साथ हल्की पछुआ हवा भी चल रही है. घना कुहासा छाने की वजह से सूरज की किरणें भी देर से धरती पर पहुंच रही हैं. गुरुवार को भी देर सुबह तक आसमान में घना कुहासा छाया रहा. इससे सुबह नौ बजे के करीब धूप खिली. इससे लोगों को सुबह में अधिक ठंड महसूस हो रही है. वहीं, दोपहर होते-होते तक ठंड में कमी आ जा रही है और शाम तक ठंड बढ़ जा रही है. इसकी वजह यह है कि राजधानी का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार की तुलना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से राजधानी व आसपास के इलाकों में कुहासा कम होगा. कुहासा कम होने से धूप पहले धरती तक पहुंचेगी. हालांकि, हल्की पछुआ हवा चलेगी, जिससे ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. सूबे के पूर्णिया व छपरा जिले में ठंड का अधिक प्रकोप है. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि सूबे के दो जिलाें छपरा व पूर्णिया में कोल्ड डे घोषित किया गया है और शुक्रवार को भी इन दोनों जिलों में कोल्ड डे का पूर्वानुमान किया गया है. वहीं, भागलपुर जिले में घना कुहासा छाया रहेगा. इसके अलावा सूबे के अन्य हिस्सों में घना कुहासा नहीं रहेगा. इससे अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान 8.9 के आसपास ही रहेगा.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी के विरोध में मुखर हुए शरद यादव, तीन तलाक पर कही बड़ी बात