Advertisement
बिजली कंपनी के कर्मचारियों का बढ़ा भत्ता
पटना : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी और इससे जुड़ी कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी की गयी है. इसके लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने आदेश जारी कर दिया है. कर्मचारियों के कई भत्ता में बढ़ोतरी के साथ-साथ कई में कटौती की गयी है. विशेष भत्ता, आपातकालीन भत्ता, शैक्षणिक […]
पटना : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी और इससे जुड़ी कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी की गयी है. इसके लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने आदेश जारी कर दिया है. कर्मचारियों के कई भत्ता में बढ़ोतरी के साथ-साथ कई में कटौती की गयी है. विशेष भत्ता, आपातकालीन भत्ता, शैक्षणिक भत्ता को समाप्त कर दिया गया है.
वहीं, कोल डस्ट भत्ता को प्रतिदिन 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये, रोकड़ संचालन भत्ता को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये, धुलाई समेत वर्दी भत्ता के लिए 3500 रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये हर साल के लिए निर्धारित किया गया है. इसके अलावा राज्य के अंदर प्रतिनियुक्ति में दो हजार रुपये और राज्य के बाहर प्रतिनियुक्ति में चार हजार रुपये दिये जायेंगे, जबकि चिकित्सा भत्ता के रूप में दो सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये हर महीने दिये जायेंगे और 45 रुपये क्षतिपूर्ति भत्ता की जगह 100 रुपये हर महीने दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement