17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कोहरे की मार, ढाई घंटे हवा में चक्कर, 14:20 बजे उतरा पहला विमान

ढाई घंटे हवा में चक्कर, 14:20 बजे उतरा पहला विमान कम दृश्यता से बेहाल हो रहे हवाई यात्री, आसमान में क्यू में लगे रहे कई विमान पटना : धुंध व कोहरे की मार से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर हवाई यात्री बेहाल रहे. कम दृश्यता की वजह से दोेपहर 2.20 में पहला विमान पटना एयरपोर्ट […]

ढाई घंटे हवा में चक्कर, 14:20 बजे उतरा पहला विमान
कम दृश्यता से बेहाल हो रहे हवाई यात्री, आसमान में क्यू में लगे रहे कई विमान
पटना : धुंध व कोहरे की मार से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर हवाई यात्री बेहाल रहे. कम दृश्यता की वजह से दोेपहर 2.20 में पहला विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरा. हैदराबाद से पटना आने वाले स्पाइस जेट के फ्लाइट संख्या SG831 के लैंडिंग का समय दोपहर 11.50 है.
खराब मौसम की सूचना के बाद भी हैदराबाद से यह विमान अपने सही समय पर उड़ा. उम्मीद थी कि अन्य दिनों की तरह दोपहर 11 बजे के बाद धुंध साफ हो जायेगी और विमान को उतरने में परेशानी नहीं होगी. लेकिन मौसम साफ होने का नाम ही नहीं ले रहा था और ऊपर आसमान से पायलट को रनवे दिख नहीं रहा था. मौसम ठीक होने के इंतजार में पायलट लगातार चक्कर लगाता रहा. ढ़ाई घंटे तक पटना के आसमान में चक्कर लगाने के बाद दोपहर 2.15 में पायलट को रनवे दिखा और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत के बाद उतरने की इजाजत मिली. दोपहर 2.20 पर वह पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.
आसमान में क्यू में लगे रहे कई विमान: आसमान में कई विमान लैंडिंग के लिए क्यू में लगे और गो एराउंड करते रहे. स्पाइस जेट के लैंडिंग के पांच मिनट बाद इंडिगो और फिर इसी अंतराल पर गो एयर और इंडिगो के फ्लाइट लैंड हुए. चारों पार्किंग स्पेस फुल हो जाने से विमानों की लैंडिंग को दोबारा रोकना पड़ा.
2:50 में उड़ी पटना से पहली फ्लाइट: दोपहर 2:50 में स्पाइसजेट की हैदराबाद जानेवाली फ्लाइट पहला विमान थी जो पटना एयरपोर्ट से उड़ी. उसके पांच पांच मिनट के अंतराल के बाद इंडिगो और गो एयर के फ्लाइट टेक ऑफ हुए. पार्किंग स्पेस खाली होने के बाद दो अन्य विमानों की लैंडिंग भी हुई.
– 600 मीटर तक गिरी दृश्यता: सुबह में पटना एयरपोर्ट के रनवे और फनल एरिया में दृश्यता 600 मीटर पहुंच गई थी. छोटा रनवे और कम क्षमता की आईएलएस लगे होने के कारण यहां कम से कम 1200 मीटर की दृश्यता अनिवार्य है. दोपहर 2 बजे के बाद यह अपेक्षित सीमा पर पहुंच पाई.
– 12 घंटे से अधिक लगे मुंबई से पटना आने में: सुबह छह बजे मुंबई से चला स्पाइस जेट का विमान कोलकाता समय पर पहुंचा. पटना में कम दृश्यता से तीन घंटे तक रुका रहा. 10 बजे कोलकाता से उड़ा. 11 से एक बजे तक पटना के आसमान में चक्कर के बाद वाराणसी डायवर्ट हुआ, शाम छह बजे के बाद वापस पटना पहुंचा.
सभी फ्लाइटें देर से उड़ीं
पटना एयरपोर्ट से उड़ने उतरने वाले सभी 27 फ्लाइट देर से उड़े. डायवर्ट होने वाले विमान तीन से पांच घंटे की देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंचे .एलायंस एयर का लखनऊ जाने वाला फ्लाइट दोपहर 1.20 की जगह दोपहर 3.26 में उड़ा जबकि दिल्ली से दोपहर 3.15 में पटना आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI407 आधे घंटे की देरी से पहुंचा और उतनी ही देरी से वापस दिल्ली उडा. इसी तरह 20 अन्य फ्लाइट भी आधे घंटे से चार घंटे तक की देरी से उड़े और उतरे.
– गाड़ियों को उठाने में लगा रहा जाम बस्टर : फ्लाइट डिले होने के कारण पिक ड्रॉप एरियामें भी वाहनों की भारी भीड़ दिखी. लोग गैर पार्किंग क्षेत्र में वाहन लगा कर लाइन में खड़े अपने परिचितों से बात कर रहे थे तो दूसरी तरफ अधिक देर से खड़े वाहनों को उठाने में जाम बस्टर लगा हुआ था. टोइंग चार्ज के साथ ऐसे वाहन मालिकों से 2000 रुपये जुर्माना के रूप में भी वसूले गये.
पांच विमान हुए डायवर्ट
एयरलाइन फ्लाइट मार्ग डायवर्ट
गो एयर G8272 बंगलोर पटना रांची
स्पाइस जेट SG741 दिल्ली पटना वाराणसी
गो एयर G8140 दिल्ली पटना रांची
स्पाइसजेट SG876 कोलकाता पटना वाराणसी
एयर इंडिया AI409 दिल्ली पटना वाराणसी
रेलयात्री भी हलकान
ब्रह्मपुत्रा मेल 16 घंटे तो विक्रमशिला 13 घंटे लेट
पटना. दिल्ली, मुंबई, कोटा सहित अन्य शहरों से पटना आने वाली ट्रेनें लगातार विलंब से जंक्शन पहुंच रही है. विलंब परिचालन की वजह से रोजाना हजारों की संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ रहा है. गुरुवार को दिल्ली से पटना होते हुए डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्रा मेल 16 घंटे, तो दिल्ली से पटना होते हुए भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. इसके साथ ही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 3:40 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 1:30 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 2:55 घंटे, मगध एक्सप्रेस 5:10 घंटे, नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 5:00 घंटे, मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3:20 घंटे और कोटा-पटना एक्सप्रेस 12:00 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची.
छाया घना कोहरा
बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप, रात को अचानक गिरा पारा
पटना : गुरुवार को देर सुबह तक राजधानी में घना कोहरा छाया रहा. राजधानी का अधिकतम पार 22.8 तो न्यूनतम 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात को अचानक पारा गिरने और घना कोहरा पड़ने से ठंड और बढ़ गयी.
– ट्रॉली हो गयीं खत्म : कई फ्लाइटों के यात्रियों के एक साथ लाइन में लग जाने की वजह से ट्रॉलियां खत्म हो गयीं. यात्रियों को अपने समान को हाथों में उठाकर या कंधे पर टांग कर घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा. इसकी वजह से उनकी परेशानी और बढ़ गयी.
यात्रियों की व्यथा
जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9W731 से दिल्ली जाना है. 4.15 में फ्लाइट है. दोपहर एक बजे से लाइन में हूं, पता नहीं सही समय पर चेक इन हो पायेगा या नहीं.
-अंगद कुमार सिंह
एयर इंडिया की फ्लाइट AI408 से दिल्ली जाना है. 3.55 में फ्लाइट है. दोपहर 12.30 से लाइन में हूं. विमान कितना डिले होगा, इसका भी अंदाज नहीं.
सिकंदर आजम
डेढ़ घंटे लाइन में लगने के बाद गेट तक पहुंचा हूं. पिछले आधे घंटे ये यही खड़ा हू. पता नहीं चेक इन एरिया के भीतर कब तक जा पाउंगा और कितनी देर से विमान उड़ेगा.
रविंंदर सिंह
इंडिगो की फ्लाइट 6E582 से दिल्ली जा रही हूं. ट्रॉली नहीं मिलने के कारण कंधे पर बैग उठाना पड़ रहा है. लाइन में खड़े खड़े परेशान हूं. फ्लाइट रद्द होने का भी डर है.
वीणा मिश्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें