Advertisement
ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला, हंगामा
हेडमास्टर को लोगों ने बनाया बंधक प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता का लगाया आरोप फुलवारीशरीफ : प्रखंड की कोरियावां पचायत के आंकोपुर गांव के निवासियों ने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने स्कूल से बच्चों को निकाल कर ताला जड़ हेडमास्टर […]
हेडमास्टर को लोगों ने बनाया बंधक
प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता का लगाया आरोप
फुलवारीशरीफ : प्रखंड की कोरियावां पचायत के आंकोपुर गांव के निवासियों ने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर हंगामा किया.
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने स्कूल से बच्चों को निकाल कर ताला जड़ हेडमास्टर को भी बंधक बना लिया, जिससे पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरा मची रही.
ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर द्वारिका नाथ त्रिपाठी इस माह के 31 तारीख को सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. ग्रामीणों ने हेडमास्टर पर आरोप लगाया कि विद्यालय भवन निर्माण में व्यापक वित्तीय धांधली हुई है और रसोइया बहाली नहीं होने से मिड डे मील पर भी असर पड़ रहा है. वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2016-17 की छात्रवृत्ति भी अब तक वितरित नहीं की गयी है. स्कूल में तालाबंदी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साये ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराया.
थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर हंगामा किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि हेडमास्टर से बात हुई है. हेडमास्टर पर लगे आरोपों की जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement