पटना: पत्रकार नगर थाना अंतर्गत हनुमाननगर हाउसिंग कॉलोनी में डेंटल चिकित्सक व उसके परिजनों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. डॉ सुचिता कुमारी ने इस संबंध में अपने पति डॉ अभिषेक रंजन, सास साधना सिन्हा व देवर अभिजीत रंजन के खिलाफ महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
इसके पहले ऐपवा की पटना टाउन अध्यक्ष मधु, सह सचिव विभा गुप्ता व अनुराधा को जानकारी मिली कि डॉ सुचिता को ससुरालवालों ने बंधक बना लिया है और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. इसके बाद ऐपवा की टीम हनुमान नगर स्थित सुचिता की ससुराल पहुंची और उसे वहां से महिला थाने लायी.
घर से भी निकाल दिया था
डॉ सुचिता ने पुलिस को बताया है कि शादी के बाद से हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. कुछ दिन पहले बहला-फुसला कर किसी कागजात पर इन लोगों ने हस्ताक्षर करवा लिये और उसे किसी को न बताने की हिदायत दी गयी थी. लेकिन उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दे दी. इस पर उसे और भी प्रताड़ित किया जाने लगा.
इस संबंध में डॉ सुचिता के भाई राकेश कुमार ने बताया कि अभिषेक व सुचिता की शादी 16 फरवरी, 2012 को हुई थी. दो माह सामान्य रहा. उसके बाद अभिषेक व उसके परिजन क्लिनिक खोलने के नाम पर दो लाख की डिमांड करने लगे. वे लोग जब पैसा देने में असमर्थ रहे, तो सुचिता को प्रताड़ित करने लगे. 12 मई, 2013 को इन लोगों ने घर से निकाल दिया, जिसकी शिकायत महिला थाने में की गयी थी. काउंसलिंग के बाद अभिषेक व परिजन ढंग से रखने पर राजी हो गये थे.
वहां काउंसलिंग के बाद अभिषेक व उसके परिजन सही ढंग से रहने पर राजी हो गये, लेकिन फिर उनलोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.