पटना/बिक्रम: बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई वित्तीय अनियमितता की जांच की जायेगी. दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
इसके लिए दो चिकित्सकों व एकाउंटेंट की कमेटी बनायी जायेगी. सिविल सजर्न डॉ लखींद्र प्रसाद ने इसके लिए टीम बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी की प्रति भी उपलब्ध कराने के लिए संबंधित व्यक्ति को कहा गया है.
बिक्रम के आरटीआइ कार्यकर्ता नलिनीकांत उर्फ पप्पू ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी के तहत इस अनियमितता का खुलासा किया है.