9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम में डूब गयी थी नये साल के पहले पखवारे की शाम

पटना : यूं तो साल की शुरुआत हर कोई बेहतर तरीके से करता है, ताकि इससे जुड़ी याद को संजो कर रखा जाये. सरकार ने भी वर्ष 2017 की शुरुआत को एक खासा अंदाज देने के लिए 14 जनवरी को सबलपुर दियारा में पतंग उत्सव का आयोजन किया था. दिन भर लोगों ने खूब मनोरंजन […]

पटना : यूं तो साल की शुरुआत हर कोई बेहतर तरीके से करता है, ताकि इससे जुड़ी याद को संजो कर रखा जाये. सरकार ने भी वर्ष 2017 की शुरुआत को एक खासा अंदाज देने के लिए 14 जनवरी को सबलपुर दियारा में पतंग उत्सव का आयोजन किया था. दिन भर लोगों ने खूब मनोरंजन किया, लेकिन होनी को शायद कुछ और मंजूर था. नये साल का पहले पखवाड़े की शाम उत्सव के दौरान सबलपुर दियारा से नाव से एनआईटी घाट आ रहे लोगों की नाव गंगा में समा गयी. कुल 24 लोगों की मौत हो गयी.

फरवरी में बीएसएससी पेपर लीक प्रकरण सामने आया, जिसने सरकार और उसके सिस्टम को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. फरवरी महीने में इस मामले में बीएसएससी के अध्यक्ष आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार, उनके भाई, भाई की पत्नी व भांजा भी गिरफ्तार किये गये. सचिव रामेश्वर राम गिरफ्तार किये गये. सरकार के सामने साल 2017 की यादें मिलाजुला कर तीखी-मीठी रहीं. कुछ उपलब्धियों के साथ कई सबक भी मिले. वहीं कुछ चुनौतियां 2017 की तरह 2018 में भी सामने खड़ी हैं.
उपलब्धि
सरकारी सिस्टम में पैठ बना चुके ठगी वाले गिरोह पर पुलिस ने जिस तरह से नकेल कसा है वह एक बड़ी उपलब्धि है. नौकरी के नाम पर, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए अभी कार्रवाई जारी है. बिहार बोर्ड और अन्य जगहों पर पास कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठने वालों को शिकंजे में कसा गया. बिहार बोर्ड से अभ्यर्थियों का डेटा लीक करने वाले लोगों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है. पुलिस ने सिस्टम से ऐसे लोगों को जिस तरह से निकालने का प्रयास किया है वह उपलब्धि ही मानी जायेगी.
पुलिस के लिए साइबर क्राइम पर कंट्रोल चुनौती बनी हुई है. इस साल भी इस अपराध को रोकने के लिए पुलिस के तरफ से कुछ नया हथकंडा अपनाना होगा. कैशलेस व्यवस्था के बीच ऑनलाइन कारोबार तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में सुरक्षा बड़ी चुनौती है. लोगों को ठगी से बचाने के उपाय तलाशने होंगे. इसके अलावा रंगदारी और अपहरण की घटनाएं जिस तरह से यहां के अपराधियों के लिए कमाई का मुख्य जरिया हैं, उसे भी कंट्रोल करना होगा. अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें