7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रूटनी के बाद अब तक नहीं मिला रिजल्ट, बोर्ड के चक्कर लगा रहे विद्यार्थी

वेबसाइट पर मार्क्स, कॉपी मांगने पर टरका रहा काउंसिल पटना : स्क्रूटनी हो गयी, नंबर भी बढ़ गये, लेकिन मॉर्क्सशीट परीक्षार्थियों के हाथ में होने की बजाय अब भी वेबसाइट पर ही है. जी हां, ये हाल है इंटर काउंसिल की कार्य प्रणाली का. स्क्रूटनी रिजल्ट के बाद मॉर्क्सशीट की मांग करने वाले हजारों परीक्षार्थी […]

वेबसाइट पर मार्क्स, कॉपी मांगने पर टरका रहा काउंसिल

पटना : स्क्रूटनी हो गयी, नंबर भी बढ़ गये, लेकिन मॉर्क्सशीट परीक्षार्थियों के हाथ में होने की बजाय अब भी वेबसाइट पर ही है. जी हां, ये हाल है इंटर काउंसिल की कार्य प्रणाली का. स्क्रूटनी रिजल्ट के बाद मॉर्क्सशीट की मांग करने वाले हजारों परीक्षार्थी अब भी खाली हाथ भटक रहे हैं. परीक्षार्थियों की मानें तो बोर्ड अपनी खामियों को छुपाने के लिए रोज नये बहाने बनाकर टरका रहा है. वहीं समिति की मानें, तो वह दो माह से रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया ही पूरी करने में लगे हैं.
परीक्षार्थियों ने पहले तो बोर्ड द्वारा दिये गये नंबरों पर भरोसा नहीं होने के बाद कॉपियों का स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया. बाद में जब स्क्रूटनी के बाद नंबर बढ़ गये तो समिति की ओर से केवल वेबसाइट पर उसे अपलोड कर छोड़ दिया गया. जब परीक्षार्थी बढ़े हुए नंबरों के साथ मार्क्सशीट की मांग कर रहे हैं तो उन्हें कभी ओरिजनल तो कभी शपथ पत्र की बात कह उलझा दिया जा रहा है.
परीक्षार्थियों ने सुनाया दर्द : छपरा से आये नीरज कुमार ने बताया कि वह बीते जून महीने से ही इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं. कभी आवेदन देने के लिए तो कभी रिजल्ट आने के बाद. अब स्क्रूटनी का रिजल्ट आने के बाद बढ़े मार्क्स के साथ नया मार्क्सशीट नहीं मिल पाया है. इस वर्ष का सेशन भी खत्म होने को आया है, लेकिन बोर्ड की ओर से अब तक मार्क्सशीट नहीं दिया जा रहा है. नीरज अकेला नहीं, ऐसे छात्रों की संख्या हजारों में है, जाे स्क्रूटनी के बाद बढ़े हुए नंबरों के साथ मार्क्सशीट का इंतजार कर रहे हैं.
अब भी हजारों रिजल्ट पेंडिंग : मैट्रिक परीक्षा 2017 के करीब एक हजार परीक्षार्थियों के रिजल्ट अब भी पेंडिंग में हैं. इनमें वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधेपुरा, नवादा, भागलपुर व गोपालगंज जिले का अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. रिजल्ट पेडिंग में होने के बाद कमेटी बैठा कर इसकी जांच करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें