Advertisement
हाईस्कूलों में वोकेशनल कोर्स की होगी पढ़ाई
नये सत्र में नौवीं कक्षा से होगी शुरुआत पटना : राज्य के हाईस्कूलों में अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई होगी. अप्रैल, 2018 से शुरू होने वाले सत्र में पहले साल नौवीं क्लास से वोकेशनल कोर्स की शुरुआत होगी. इसमें छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल ट्रेंड पढ़ाई जायेगी. पहले साल सभी […]
नये सत्र में नौवीं कक्षा से होगी शुरुआत
पटना : राज्य के हाईस्कूलों में अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई होगी. अप्रैल, 2018 से शुरू होने वाले सत्र में पहले साल नौवीं क्लास से वोकेशनल कोर्स की शुरुआत होगी. इसमें छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल ट्रेंड पढ़ाई जायेगी. पहले साल सभी जिलों के एक-एक हाईस्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू किया जा रहा है.
इसके लिए शिक्षा विभाग ने हर जिले के एक-एक स्कूलों को चयन कर लिया है और उन स्कूलों में वोकेशनल कोर्स के किस ट्रेंड की पढ़ाई होगी, यह तय कर दिया है. जिलावार तय किये गये एक-एक स्कूलों में दो-दो वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
राज्य के हाई-प्लस टू स्कूलों में ये वोकेशनल कोर्स ऐच्छिक विषय के रूप में रहेंगे. माध्यमिक स्तर पर ही व्यावसायिक शिक्षा (वोकेशनल एजुकेशन) की शुरुआत करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है. साथ ही छात्र-छात्राओं के कौशल संवर्द्धन व दक्षता का विकास कर उन्हें रोजगारपरक बनाने और आर्थिक क्षेत्रों के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. राज्य सरकार हाईस्कूलों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत ”नेशनल वोकेशनल एजुकेशन क्वालिटी फ्रेमवर्क” (एनवीईक्यूएफ) के तहत कर रही है.
चयनित स्कूल और वहां पढ़ाये जानेवाले वोकेशनल कोर्स
स्कूल वोकेशनल कोर्स के ट्रेंड
कमला नेहरू प्लस टू स्कूल यारपुर, पटना ब्यूटीशियन और रिटेल मैनेजमेंट
उच्च विद्यालय बेनार, नालंदा रिटेल मैनजमेंट और सुरक्षा
स्वामी सूर्यनाथ हाईस्कूल, सरैया, भोजपुर ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
राज उ. वि. डमुरांव, बक्सर ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
प्लस टू उ. वि. भभुआ, कैमूर ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
हाईस्कूल शिवसागर, रोहतास सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
रामरुचि कन्या उ. वि. गया टूरिज्म और ब्यूटीशियन
राजजनक उ. वि. देव, औरंगाबाद ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
उच्च विद्यालय दयालबाग, जहानाबाद ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
बालिका उच्च विद्यालय, अरवल ब्यूटीशियन और रिटेल मैनेजमेंट
नेशन इंटर स्कूल, माफी, नवादा सुरक्षा व ऑटोमोबाइल
डीएन उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल
बालिका उच्च विद्यालय, हाजीपुर ब्यूटीशियन और रिटेल मैनेजमेंट
एस उ. मा. वि. अरेराज, पूर्वी चंपारण सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
मोतीलाल उ. वि. मझौलिया, पश्चिमी चंपारण रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल
एसएलके उच्च विद्यालय, सीतामढ़ी रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल
रामखेलावन जंगी उ. वि. कुशार, शिवहर सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
एमजेके उच्च विद्यालय, हायाघाट, दरभंगा रिटेल मैनेजमेंट और सुरक्षा
उच्च विद्यालय पंडौल, मधुबनी ऑटोमोबाईल और रिटेल मैनेजमेंट
इंटर उच्च विद्यालय, ताजपुुर, समस्तीपुर सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
उच्च विद्यालय काजीपुर, छपरा सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
उच्च विद्यालय सिहौता, बंगरा, सीवान रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल
रामरतन शाही उ. वि. विशुनपुर, गोपालगंज सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
मनोहर उच्च विद्यालय, सहरसा सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
उच्च विद्यालय गौरवगढ़, सुपौल सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
केशव कन्या उच्च विद्यालय, मधेपुरा ब्यूटीशियन और सुरक्षा
ए शाह उच्च विद्यालय बेलौरी, पूर्णिया रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल
जागेश्वर उ. वि. गुरुबाजार, कटिहार रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल
उच्च विद्यालय अररिया रिटेल मैनेजमेंट और ऑटोमोबाइल
कन्या उच्च विद्यालय, किशनगंज ब्यूटीशियन और रिटेल मैनेजमेंट
एसएनएस उच्च विद्यालय मोहनपुर, बांका ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
जिला स्कूल, मुंगेर ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
आरजेके प्लस टू स्कूल, बेगूसराय ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
केआरके उच्च विद्यालय, लखीसराय ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
राज उच्च विद्यालय गोगरी, खगड़िया ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
उच्च विद्यालय गिद्धौर, जमुई ऑटोमोबाइल और सुरक्षा
डीएम उच्च विद्यालय, शेखपुरा सुरक्षा और ऑटोमोबाइल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement